जी हां दोस्तो आपने बिलकुल सही सुना क्योंकि अब टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड (TPSSL) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) साथ मिलकर सौर एनर्जी या फिर यूं कहे तो ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए साथ आ चुकी है। ऐसा पहली बार हुआ है की कोई राष्ट्रीय बैंक किसी सोलर कंपनी के साथ जुड़ी हो।
यदि आप अपने एरिया में EV चार्जिंग स्टेशन शुरू करना चाहते है या फिर अपने घर या फिर पूरी सोसायटी या फिर अपनी कंपनी में सोलर पैनल लगाना चाहते है तो अब आपको बहुत ही आसानी से करोड़ो रुपए की लोन और वो भी कम ब्याज पर मिलने वाली है।
Contents
बैंक ऑफ इंडिया के साथ टाटा पावर सोलर का हुआ गठबंधन
आपको बता देना चाहते है कि टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड की वेबसाइट पर 26 जुलाई के दिन यह जानकारी सार्वजनिक की गई थी कि अब वह बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने हेतु लोगो को और MSME को सस्ते ब्याज दरो पर सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग स्टेशन को बनाने हेतु लोन मुहैया कराने वाली है। जिससे कई सारे लोग अपना ev चार्जिंग स्टेशन का नया बिजनेस भी आसानी से शुरू कर पाएंगे।
किसे कितना मिलेगा लोन?
TPSSL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यदि कोई मकान मालिक अपने घर के लिए 3 किलोवाट या फिर उससे कम क्षमता वाला सोलर पैनल लगाना चाहता है तो उसे 2 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। यदि कोई 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाला सोलर प्लांट लगाना चाहता है तो उसे 6 लाख रुपए का लोन मिल सकेगा। इसके अलावा यदि कोई रजिस्टर्ड सोसायटी या फिर रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन है तो उन्हें सोलर पैनल लगाने हेतु 1 करोड़ रुपए का लोन दिया जाएगा।
आपको यह भी बता देते है की सिर्फ रजिस्टर्ड हाउसिंग सोसाइटी और रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन को 10% मार्जिन मनी की जरूरत होगी इसके अलावा आपको केवल 5% मार्जिन मनी की ही जरूरत पड़ने वाली है।
कितना रहेगा ब्याज दर?
यदि आप 3 किलोवाट से कम क्षमता वाला सोलर पैनल लगाते है तो आपको 2 लाख रुपए का लोन मात्र 7.10% वार्षिक ब्याज पर मिल जाएगा, और यदि आप 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाला सोलर प्लांट लगाना चाहते है तो आपको 6 लाख रुपए का ऋण केवल 8.3% से लेकर 10.25% ब्याज पर मिलेगा। इन सभी स्कीम के लिए लोन का भुगतान करने का समय 10 वर्ष तक रहेगा।
EV Charging Station के लिए मिलेगा 30 करोड़ का लोन
यदि आप MSME से जुड़े हुए है और UDYAM रजिस्टर्ड है तो आपके लिए और भी खुशी की बात है क्योंकि इन्हें टाटा पावर सोलर और Bank of India से पूरे 30 करोड़ रुपए तक लोन का इंतजाम किया जाएगा। जिसके लिए आपको 15% मार्जिन मनी देनी होगी। और इसके लिए आपको लोन रिपेमेंट पीरियड भी 10 वर्ष दिया जाएगा इसके साथ इस ऋण पर आपको 9.35% ब्याज दर देना होगा।
कैसे करें अप्लाई?
फिलहाल तो टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड और बैंक ऑफ इंडिया ने समझौता किया है और बताया है कि इस प्रकार से सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जिंग स्टेशन को शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने एरिया में बैंक ऑफ इंडिया की मैन ब्रांच पर जाकर लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि आने वाले समय में बैंक की ओर से जानकारी सार्वजनिक की जाएगी तो हम आपको तुरंत ही PM Suryoday Yojana की इस वेबसाइट के जरिए सबसे पहले जानकारी प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: