चलिए जानते है की आप अपने घर में 2 KW सोलर पैनल लगाने के बाद क्या क्या चला सकते है। 

अब सबसे पहले आपको यह बता देते है की 2 KW यानि की 2000 वाट होते है। यानि की आप 2 KW सोलर पैनल के जरिए अधिकतम 2000 वाट के उपकरण चला सकेंगे। 

यहां पर आपको कुछ उपकरणों की लिस्ट बता देते है जैसे की सीलिंग फैन 70 वाट, फ्रीज़ 200 वाट, एलईडी बल्ब 8 वाट, टीवी 50 वाट और यदि ऐसी है तो उसके 600 से 700 वाट होते है। 

अब आपके पास 3 पंखे है यानि की 210 वाट, 1 फ्रीज़ यानि की 200 वाट, 5 बल्ब यानि की 40 वाट, 1 टीवी यानि की 50 वाट और 1 टन का ऐसी यानि की 700 वाट!

यह सभी क्षमता प्रति वर्ष के हिसाब से है। यानि की आगे जो भी चीजे आपको बताई गई उसका टोटल लगाया जाए तो यह 1200 वाट होता है। 

यानि की यदि आप 2 KW का सोलर पैनल लगाते है तो अभी भी आपके पास 800 वाट बचते है जिसमे आप अन्य उपकरण भी चला सकते है। 

आगे बताए गए सभी आंकड़ों को आप सिर्फ रेफ्रन्स के तौर पर ही लीजिए क्योंकि किसी का ऐसी 700 की जगह पर 900 किलोवाट hour बिजली कन्सूम करता होगा। 

इसलिए आपको अपने घर में जो भी उपकरण है उन सभी के सबसे पहले Kwh का हिसाब लगाना होगा। 

ALL Image Credit: Pexels

यदि यह हिसाब 2000 वाट के अंदर है तो आप 2 KW का सोलर पैनल लगा सकते है। 

सूर्य घर योजना में आवेदन हेतु Apply Online पर क्लिक करें।