भारत का पहला सोलर AC बहुत जल्द होने वाला है लॉन्च, इसकी सारी जानकारी आगे पढ़ें...

आपको बात दें की The Mobile Indian नाम की एक वेबसाईट से बात चित के दौरान Haier कंपनी के प्रेसीडेंट NS Satish ने इस बात की जानकारी दी है। 

गर्मी की सीजन आते ही हम ऐसी का इस्तेमाल तो बहुत करते है लेकिन जब बिजली बिल आता है तब हमे फिर से गर्मी भी लगती है। 

इंटरव्यू के दौरान प्रेसीडेंट ने बताया है की Haier Comapany का Solar AC भारतीय बाजारों में जुलाई या फिर अगस्त तक आ जाएगा। 

Haier Solar AC के फीचर्स के बारे में बताए तो आपको एक स्विच दिया जाएगा जिससे आप सोलर या फिर रेगुलर बिजली से भी ऐसी को चला सकोगे। 

बात चित के दौरान यह भी बताया गया है की फिलहाल भारत में 4 से 5 जगह पर ट्रायल चल रहे है। इसके बाद तुरंत ही भारतीय बाजार में सोलर एयर कन्डिशनर को रखा जाएगा। 

अब मान लो की आपको रात भर सोलर ऐसी का यूज करना है तो इसके लिए आपको Haier Solar Air Conditioner में एक बैटरी भी दी जाएगी। पूरे दिन में सुर ऊर्जा से जो भी एनर्जी जनरैट होगी उन्हे स्टोर करके रात में भी ऐसी का उपयोग कर सकेंगे।  

India Haier के प्रेसीडेंट सतीश ने यह दावा किया है की सोलर ऐसी रेगुलर ऐसी की तरह ही जल्द से जल्द कूलिंग दे सकता है। 

Haier Solar AC Price in India 

प्रेसीडेंट सतीश ने बताया है की फिलहाल कंपनी ने सोलर ऐसी की कीमत कितनी रखनी चाहिए इसके बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया है। किन्तु बहुत जल्द ही इससे जुड़ी जानकारी भी रिलीज की जाएगी।