कर लो बात, एक युवक सोलर पैनल से 20 रुपए मे कर रहा है लोगों के मोबाईल चार्जिंग

जी हां, ARY न्यूज के अनुसार एक ऐसा किस्सा पाकिस्तान के sukkur गाँव में देखने को मिला है।

इसके अनुसार वाहब टूनिओ नाम का लड़का सोलर पैनल की मदद से लोगों के मोबाईल चार्ज कर रहा है।

उसने बताया की पाकिस्तान में बिजली की अधिक समस्या होने के कारण उसने मोबाईल चार्जिंग करने का नया बिजनस शुरू कर दिया है।

ARY सूत्रों के हवाले से बता रहा है की वाहब टूनिओ एक मोबाईल को सोलर पैनल से चार्ज करने के लिए 20 से 30 रुपए भी ले रहा है।

बिजली की समस्या होने के कारण कई सारे लोग इसकी दुकान पर जाकर मोबाईल चार्ज भी करवा रहे है। 

इसलिए इसने सरकार से अनुरोध किया है की सरकार सोलर पैनल पर से टैक्स हटा दें ताकि अन्य युवा भी इस बिजनस को कम पैसों में शुरू कर सकें।

All Images: Unsplash

आप भी सस्ते में लगा सकते है सोलर पैनल, बस इसके लिए आपको करना है एक काम! जानने के लिए NEXT पर करें क्लिक।