1 टन ऐसी के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए इसका कैल्क्यलैशन आगे दिया गया है। 

सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की 1 टन का ऐसी कितना पावर लेती है। तो आपको बता देते है की तकरीबन 1200 से 1500 वाट का पावर 1 टन ऐसी को लगता है।

Images from Unsplash

अब 1500 वाट यानि की 1.5 किलवाट हुआ। अब यदि आपका एक सोलर प्लेट 250 वाट का है तो आपको 1.5 kw के लिए 6 सोलर पैनल चाहिए।

देखिए 1.5 kw का सोलर प्लांट पूरे दिन में 5 से 6 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। यानि की पूरे महीने में 150 से 180 यूनिट बिजली।

आमतौर पर 1 टन का ऐसी 1 घंटे तक चलाते है तो 1 यूनिट पावर खर्च होता है। यदि आप 3 घंटे चलाते है तो 3 यूनिट पावर अकेले ऐसी को लगेगा। 

बाकी बचे 2 से 3 यूनिट में यदि आप घर के अन्य उपकरण भी चला सकते है तब आपको 1.5 kw का सोलर पैनल लगाना चाहिए। यदि आप ऐसी का इस्तेमाल अधिक करते है तो आपको उस हिसाब से सोलर पैनल लगाना चाहिए।

1.5 टन AC के लिए कितने सोलर पैनल की जरूरत होती है, जानने के लिए NEXT पर करें क्लिक।