हररोज 10 यूनिट के लिए लगाए इतने किलोवाट का सोलर पैनल और ऐसी भी चलाए
यदि आप 3 कमरे वाले मकान में रहते है तब आपके लिए हर रोज 10 यूनिट बिजली काफी होती है।
यदि गर्मी की सीजन है तो 1 किलोवाट से हररोज 4 से 5 यूनिट बिजली पैदा हो सकती है।
इस हिसाब से तो यदि आप 2 से 2.3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते है तो आपको आराम से प्रति दिन 10 यूनिट बिजली मिल सकती है।
अब AC की बात करें तो आप 1.5 टन का एक ऐसी आराम से 10 यूनिट बिजली प्रति दिन के उत्पादन में चला पाएंगे।
वही दूसरी ओर शरदी के मौसम में वैसे भी ऐसी का उपयोग भी नहीं होता और बिजली पैदा करने की क्षमता में भी कमी आ जाती है।
इसलिए यदि आपको हररोज 10 यूनिट बिजली में ऐसी भी चलाना है तो आपके लिए 2 से 2.3 किलोवाट का सोलर बेस्ट रहने वाला है।
All Image Credit: Unsplash
इसी प्रकार सोलर पैनल और पीएम सूर्य घर योजना की सारी जानकारी के लिए आप "आगे पढ़ें" विकल्प पर जरूर क्लिक करें।
आगे पढ़ें