यूपी के लोग हो जाए तैयार, सोलर पैनल पर मिलेगी भारी भरखम सब्सिडी

केंद्र सरकार तो सोलर पैनल पर सूर्योदय योजना के जरिए अधिक सब्सिडी दे ही रही है अब इसमे यूपी सरकार ने भी और ज्यादा सब्सिडी देने का एलान कर दिया है।

भारत सरकार 2 किलोवाट पर 60 हजार और 3 या फिर इससे अधिक क्षमता के सोलर पैनल पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी मुहैया करा रही है।

अब इसी क्रम में योगी सरकार ने भी एलान कर दिया है की वह प्रति किलोवाट 30 हजार रुपए की अधिक सब्सिडी मुहैया कराने वाली है।

इतनी भारी भरखम सब्सिडी के कारण अब जो भी लोग सोलर पैनल लगाने का सोच रहे है वह भी जल्द से जल्द आवेदन कर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू कर दें।

क्योंकि इससे सस्ता सोलर पैनल अब तक ना ही कभी मिल है और ना ही शायद आगे मिल पाएगा।

इस हिसाब से आपको यूपी में 2 किलोवाट का सोलर पैनल केवल 30 हजार में मिल सकता है।

All Image Credit : Unsplash

इसी प्रकार 3, 4 और 5 किलोवाट का सोलर पैनल कितने रुपए में लगेगा इसकी जानकारी के लिए NEXT पर क्लिक कर आगे जरूर पढ़ें।