लड़की बहिन योजना बंद होने की खबरों के बीच आया बड़ा अपडेट, अजीत पवार ने दे दिए संकेत!

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

महाराष्ट्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु राज्य में पिछले 5 महीने से लड़की बहिन योजना शुरू की है। जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जा रहे है। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में लड़की बहना योजना बंद होने की खबरें फैल रही है। इसके बीच हाल ही में अजित पावर ने एक बड़ा बयान भी योजना को लेकर जारी कर दिया है। जिससे महिलाओं को आगामी किस्त मिलेगी या नहीं इसकी जानकारी दे दी गई है।

दरअसल योजना को बंद करने की सबसे पेबल जानकारी आजतक रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना की यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि लड़की बहिन योजना को चुनाव आयोग (EC) ने रोक दिया है?

क्या सही में लड़की बहिन योजना बंद हो जाएगी?

लड़की बहिन योजना बंद होने की खबरों के बीच हर महिला के मन में अब यह डर सताने लगा है कि क्या चुनाव के बाद योजना के तहत 1500 रुपए नहीं मिलेंगे? क्योंकि योजना बंद होने की अफवा बहुत तेजी से महाराष्ट्र में फैल चुकी है। क्या यदि योजना बंद होने वाली होती तो राज्य सरकार दिवाली बोनस के रूप में नवंबर महीने की किस्त महिलाओं के खाते में जमा क्यों करती! यह बात भी सोचने वाली है। किंतु अब अजित पवार योजना बंद होने की खबरों के बीच ही एक बड़ा बयान दे दिया है।

अजित पवार ने क्या बोला

लड़की बहिन योजना बंद होने की खबर फैलते ही सबसे पहले अजीत पवार ने मीडिया के सामने यह स्पष्ट कर दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए राज्य में लड़की बहना योजना बंद नहीं होगीं आगे अजित पवार ने बताया कि यदि राज्य सरकार के पास फंड की कमी होगी तो केंद्र सरकार से फंड लेकर महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने वाली योजना को शुरू रखा जाएगा।

अब तक 5 किस्तें मिल चुकी है महिलाओं को

इस योजना को राज्य सरकार ने जुलाई महीने में शुरू किया था। जिसमे अब तक 5 किस्तें महिलाओं के बैंक खाते में जमा कर दी गई हैं। यानी कि 4 से 6 अक्टूबर के बीच ही अक्टूबर महीने के साथ साथ नवंबर महीने की किस्त भी लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में जमा कर दी गई है। दिवाली बोनस जमा करने की एक वजह राज्य में विधानसभा चुनाव शुरू होने से आचार संहिता लगने का भी है। अब अगली किस्त महिलाओं को चुनाव के बाद दिसंबर महीने में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: अपने एरिया में आयुष्मान भारत हॉस्पिटल कैसे ढूँढे?

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in