जब लोन लेने की बात आती है तब सबसे सस्ता लोन शायद ही एसबीआई बैंक के अलावा दूसरी कोई बैंक देती होगी। इसमें भी सोलर पैनल पर लोन देने ने sbi का कोई जवाब नहीं क्योंकि बहुत ही सस्ता लोन दे रही है।
यदि आप भी सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करना चाहते है किंतु आपके पास पैसों का इंतजाम नहीं है तो आ कम ब्याज दर से SBI सोलर लोन का लाभ ले सकते है। सोलर लोन लेने से पूर्व आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है ताकि आप कर्जे में ना डूब जाओ। तो आइए सबसे पहले इन बातों पर एक नजर डाल देते है।
Contents
सोलर लोन लेने से पहले ध्यान में रखे यह बातें
किस्तों की जानकारी:- जी हां दोस्तों यदि आप किसी भी बैंक से सोलर लोन लेना चाहते है तो आपके पा यह जानकारी होनी जरूरी है कि लोन लेने के बाद आपको कितनी किस्तों में भुगतान करना होगा। ज्यादातर बैंक सोलर लोन की बाबत में किस्तों की संख्या फिक्स रखती है। आप अपने हिसाब से बहुत कम इंस्टॉलमेंट तय नहीं कर पाएंगे।
ब्याज दर:- सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि आपको लोन के लिए कितना ब्याज दर देना पड़ेगा। क्योंकि ब्याज दर में 1% का फर्क बहुत ज्यादा हो जाता है।
लोन अमाउंट:- आपको यह देखना होगा कि कौन सी बैंक आपको सोलर पैनल के लिए कितना लोन दे रही है। उदाहरण के तौर पर आपको सोलर पैनल के लिए 2 लाख रुपए का लोन चाहिए तो sbi बैंक 2 लाख रुपए का लोन दे रही है या नहीं यह चेक करना अनिवार्य है।
लोन की प्रोसेस:- आज कल ऑनलाइन के जमाने में लोन का प्रोसेस भी फास्ट हो गया है किंतु फिर भी आपको बैंक की ब्रांच पर विजिट कर लोन कितने दिनों में मिल जाएगा इसकी पूरी जानकारी निश्चित कर लेनी है ताकि आप जल्द से जल्द सोलर पैनल के लिए अप्लाई कर सकें।
SBI बैंक से सोलर लोन लेने पर इतना देना है ब्याज
सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्य घर योजना के तहत कई सारी बैंक सोलर लोन दे रही है। जिसमे तकरीबन 7% से 12% तक ब्याज दर ऑफर किए जा रहे है। किंतु यदि आप एसबीआई बैंक से सोलर लोन लेना चाहते है तो आपको सबसे न्यूनतम केवल 7% ब्याज पर लोन मिल जाता है। हालांकि इसमें समय समय पर बदलाव भी होते है। यदि आप घर के अलावा किसी अन्य जगह पर सोलर लोन लेना चाहते है तो ब्याज दर में बढ़ोतरी की जाती है।
सोलर पैनल के लिए एसबीआई बैंक से कितना मिलता है लोन?
ये हुई ना बात! क्योंकि जब आप सोलर लोन अपने घर के लिए लेंगे तब आपको अधिकतम लोन अमाउंट sbi bank द्वारा दिया जा रहा है। जैसे कि घर की छत पर अधिकतम 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर आपको बैंक की ओर से 2 लाख रूपए का लोन और यदि आप 3 से 10 किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको 6 लाख रुपए का sbi बैंक से लोन मिल जाएगा।
सोलर लोन लेने के लिए कैसे करें अप्लाई?
दोस्तो, जिस प्रकार से आप होम लोन लेने के लिए जिस प्रोसेस को फॉलो करते है उसी प्रकार sbi बैंक से सोलर लोन लेने के लिए प्रोसेस को फॉलो करना होता है। सबसे पहले आपको ऐसे ही जाकर सोलर लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी बैंक से लेनी है। इसके बाद आपको सभी दस्तावेज इकट्ठा कर बैंक की ब्रांच पर जाना है। जहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसे भरकर आप सोलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
यह भी पढ़ें: HDFC bank से सोलर लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?