PM Surya Ghar: सोलर पैनल से ऐसे बचेगा रसोई गैस भी, बस लगाना होगा दिमाग!

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

जी हां दोस्तो, सोलर पैनल लगाने से सिर्फ आप बिजली बिल में ही लाभ उठा सकते हो ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि आप पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगाने के बाद आप रसोई गैस (एलपीजी सिलेंडर) के उपयोग को भी कम कर सकते हो।

वैसे तो यह बात सुनने में अजब सी लगती है किंतु यह बिल्कुल सही बात है। तो आज हम आपको कितना एलपीजी गैस बचेगा और कैसे बचेगा उसका पूरा तरीका बताने वाले है।

सोलर पैनल लगाने के बाद कैसे बचेगा रसोई गैस सिलेंडर?

हम सब अच्छी तरह से जानते है की रसोई गैस के लिए या तो हमारे घर पर एलपीजी सिलेंडर होता है या फिर गैस पाईप लाईन के जरिए हम रसोई गैस का इस्तेमाल करते है। किंतु यदि हम प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मदद से यदि सोलर पैनल लगा देते है तो इसका मतलब साफ है की हमे बिजली बिल की चिंता नहीं रहेगी।

यानी की आपके घर में हर महीने 200 यूनिट की खपत हो रही है और सोलर पैनल की मदद से 300 यूनिट बिजली पैदा हो रही है तो आप अपने घर में अधिक उपकरण भी चला सकते है। इसी का उपयोग करने के लिए हम आपको बता देते है की सबसे बढ़िया उपकरण इलेक्ट्रिक चूल्हा का होता है।

एकबार यदि आपने इलेक्ट्रिक चूल्हा खरीद लिया है तो इसमें आप सभी से लेकर अन्य कई तरह की रसोई बिना एलपीजी गैस का उपयोग करे ही बना सकते है। यानी की आपका रसोई गैस भी बचेगा और सोलर पैनल होने से बिजली बिल भी नहीं आएगा। ये हुई ना बात!

सोलर पैनल से कितना बचेगा एलपीजी गैस का सिलिन्डर?

अब यदि आपको यह जानना है की आखिरकार कितना रसोई गैस बचेगा तो हम यह बता देते है की यह इस पर निर्भर रहता है की आप कितनी रसोई एलपीजी गैस के बिना ही कर रहे हो। यानी की कितनी रसोई आप इलेक्ट्रिक चूल्हा का इस्तेमाल करके करते है। यदि आप ज्यादातर रसोई electric chulhe से करने लगते है तो आपको कभी भी रसोई गैस का पैसा देना नहीं पड़ेगा। ऐसा कई जगह पर देखा गया है की यदि आप इलेक्ट्रिक चूल्हा का उपयोग करने लगते हो तो जो गैस सिलेंडर 1 महीना ही चलता था वह अब 3 से 4 महीने तक चलने लगता है।

Conclusion

दोस्तों, यदि आपको यह तरीका पसंद आया है तो आप इसे अन्य लोगो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि सब लोग पीएम सूर्य घर योजना के जरिए सबसे पहले तो सोलर पैनल लगाए और उसके बाद इलेक्ट्रिक चूल्हे का इस्तेमाल कर एलपीजी गैस से भी पैसे बचाएं। है ना यह शानदार तरीका!

इसी प्रकार नवीनतम जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट pm suroyday yojana को जरूर फॉलो करें।

Read More:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in