Solar Panel Agency: कैसे लें और कमाएं हर महीने लाखों रुपए!

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

Solar Panel Agency Kaise le 2024: आज कल हम देखते है की जो भी बड़ी बड़ी ब्रांड्स होती है वह Dealership/Franchise के जरिए अपने बिजनेस को बड़ा करती है। ऐसे में हम लोगो को भी फायदा हो जाता है। क्योंकि हम ऐसी ब्रांड्स की एजेंसी लेकर अफरात पैसे कमा सकते हैं। आने वाला समय सोलर एनर्जी का है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को भी शुरू किया गया है।

केवल सौर ऊर्जा ही नहीं बल्कि सभी जो रिन्यूएबल एनर्जी के स्त्रोत है वह सभी आने वाले समय में काफी ग्रो करने वाले है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल की एजेंसी/डीलरशिप कैसे लें और उससे पैसे कमाएं उसकी विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं। तो कृपया करके इस लेख अंत तक जरूर बने रहें ताकि आप भी Solar Panel Franchise लेकर पैसे कमा सकें।

Solar Panel ki Dealership/Franchise कौन ले सकता है?

Solar Panel ki Dealership Kaun le sakta hai? इस प्रश्न जवाब काफी आसान है। क्योंकि हर कोई व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी की एजेंसी आसानी से ले सकता है। हालांकि इसके कुछ नियम भी होते है जिसकी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में आगे मिल जाएगी। किंतु यदि आपके पास सोलर पैनल से जुड़ी सामान्य जानकारी है तो आप फ्रेंचाइजी लेकर पैसे कमा सकते है।

Solar Panel Agency शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?

सबसे बड़ा प्रश्न यह होता है की आखिर कितने पैसे से हम सोलर पैनल की एजेंसी का बिजनेस शुरू कर सकते है। तो हम आपको बता देना चाहते है की इसकी जानकारी तो आप जिस भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है वह कंपनी ही अच्छे से बता सकती है। किंतु मोटे तौर पर आप यूं समझ लीजिए कि सोलर पैनल की एजेंसी शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 10 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए का फंड होना जरूरी है।

सोलर पैनल की एजेंसी शुरू करने के क्या है नियम एवं जरूरी शर्ते?

सामान्य तौर पर अलग अलग कंपनी की फ्रेंचाइजी या फिर एजेंसी शुरू करने के नियम उस कंपनी पर निर्भर रहते है जिसकी आप डीलरशिप लेना चाहते है। किंतु मोटे तौर पर कुछ नियम ऐसे है जैसे की आपकी दुकान मैन मार्केट में होनी जरूरी होती है, आपकी दुकान एजेंसी के लिए अप्लाई करने वाले के नाम पर होनी चाहिए या फिर यूं कहे की दुकान रेंट पर नहीं होनी चाहिए, उसमे जो फर्नीचर लगेगा वह कंपनी के थीम पर होना चाहिए आदि नियमो को फॉलो करना पड़ सकता है।

सोलर पैनल की डीलरशिप देने वाली कंपनियों की लिस्ट

हम आपको यहां पर सोलर पैनल और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट दे रहे है। जिसमे से कई सारी कंपनी अपने बिजनेस को एक्सपैंड करने के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही होती है। यदि आप चाहे तो उसकी डीलरशिप का लाभ उठाकर एजेंसी शुरू कर सकते है।

  • Loom Solar Pvt Ltd
  • Websole Energy Limited
  • Adani Solar
  • TATA Power Solar
  • Goldi Solar Pvt Ltd
  • Waaree Energies Ltd
  • Vikram Solar
  • Jakson Solar etc.

इसके अलावा भी अन्य कई कंपनियां ऐसी है जहां से आप डीलरशिप ले सकते है।

Solar Panel ki Agency Kaise le (सोलर पैनल की डीलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करें?)

सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपको किस सोलर कंपनी की एजेंसी शुरू करनी है। मान लो की आप अदानी सोलर की एजेंसी लगाना चाहते है तो आपको सबसे पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां पर Dealership/Franchise वाले विकल्प या फिर Earn with us जैसे विकल्प पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपको उस कंपनी के पूरे नियम बताए जाएंगे यदि आप सहमत होते है तो आपको उस कंपनी के ईमेल आईडी पर Agency शुरू करने का मेल कर देना हैं। उसके बाद कंपनी खुद आपका कॉन्टैक्ट करेगी और आगे की जानकारी आपको बताएगी।

इस प्रकार से आप Solar Panel ki Agency Start कर सकते है। इसी प्रकार सोलर से जुड़ी हर एक खबर को प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट PM Suryoday Yojana से जुड़े रहे और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जुड़ जाएं।

इसे भी जरूर पढ़ें:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in