Bank of Baroda Solar Loan for Home 2024: पब्लिक सेक्टर की बड़ी बैंक बीओबी ने भी रेजिडेंशियल के लिए सोलर रूफटॉप लोन शुरू की है। जिसकी मदद से अधिक से अधिक परिवारों को PM Suryaghar Muft Bijli Yojana का लाभ दिया जा सकें।
आपको बता देते है की बैंक ऑफ बड़ौदा ने छोटे और बड़े बिजली उपभोक्ता दोनो के लिए यह ऋण प्लान लेकर आई है। हम इस आर्टिकल के जरिए आपको दोनो प्लान की सारी जानकारी जैसे की ब्याज दर, पात्रता, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें आदि देने वाले है। तो फिर आइए जानते है कैसे उठा पाएंगे आप BOB Solar Rooftop Home Loan का फायदा!
Contents
- 1 Bank of Baroda Solar Loan for Rooftop Home 2024 in Hindi
- 1.1 BOB Solar Loan for Home Amount (ऋण राशि)
- 1.2 BOB Solar Rooftop Loan Interest Rate 2024 (ब्याज दर)
- 1.3 PM Surya Ghar Bank of Baroda Loan Installments (किस्तों की संख्या)
- 1.4 Bank of Baroda Solar Loan Eligibility Criteria
- 1.5 सूर्य घर लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 1.6 PM Surya Ghar – Bank of Baroda Solar Loan Apply Online
- 1.7 BOB Solar Loan Calculator
- 1.8 Contact Details
- 1.9 Conclusion
Bank of Baroda Solar Loan for Rooftop Home 2024 in Hindi
जिस प्रकार से सरकार द्वारा बोला गया था की हम पीएम सूर्य घर योजना के लिए बैंक से सस्ते रेट में सोलर लोन भी उपलब्ध करवाएंगे। तो इसके लिए अब बैंक ऑफ बड़ौदा भी आगे आई है और उन्होंने Solar Rooftop Home Loan के 2 प्लान निकाले है।
- Composite Plan:- इस प्लान के तहत आपकी पहले से ही होम लोन चल रही है तो आप इसमें सोलर लोन को भी जोड़ सकते हो।
- Standalone Plan:- इस प्लान के मुताबिक आप बिल्कुल अलग से ही BOB Solar Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।
BOB Solar Loan for Home Amount (ऋण राशि)
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आप यदि अपने घर की छत पर अधिकतम 3 KW का Rooftop Solar लगाते है तो आपको अधिकतम 2 लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा। वही आप 3 से 10 KW का RTS लगाना चाहते है तो आपको अधिकतम 10 लाख रुपए का लोन ऑफर किया जा रहा हैं।
BOB Solar Rooftop Loan Interest Rate 2024 (ब्याज दर)
आप चाहे Bank of Baroda के किसी भी प्लान का लाभ उठाकर Rooftop Solar Loan लेते है तो एक ही तरह के ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। जिसकी अधिक जानकारी नीचे टेबल के जरिए दी है।
Solar Unit Capacity | Interest Rate |
---|---|
Up to 3 KW | 7% per annum |
3 to 10 KW | Starting From 9.15% |
Note: 3 से 10 किलोवाट यूनिट के लिए आवेदक के CIBIL Score पर भी निर्भर रहेगा। आप बीओबी से सोलर लोन आपके हिसाब से फ्लोटिंग या फिर फिक्स्ड रेट में से कोई भी एक चुन सकते है।
PM Surya Ghar Bank of Baroda Loan Installments (किस्तों की संख्या)
यदि आप सोलर रूफटॉप लोन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से अप्लाई करते है तो आपको 10 साल यानी को 120 महीने (120 किस्तें) के तहत लोन राशि का भुगतान करना होता है। फिर चाहे आपने 2 लाख का ऋण लिया हो या फिर 10 लाख का ऋण लिया हो। आपको बता दें की लोन का भुगतान करने की अवधि में 6 महीने मॉरेटोरियम अवधि भी शामिल की गई है।
Bank of Baroda Solar Loan Eligibility Criteria
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट हेतु लोन लेना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए महत्वपूर्ण मुद्दों को फॉलो करना जरूरी है।
सूर्य घर लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- एप्लीकेंट का आधार कार्ड
- अंतिम 3 महीने की सैलरी स्लिप और 16 नंबर का फॉर्म (सैलरीड व्यक्ति है तो)
- पिछले 2 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न (कोई पर्सनल और बिजनेस ऑनर है तो)
- लेटेस्ट इनकम सर्टिफिकेट जो रेवेन्यू ऑफिसर से निकाला होना जरूरी है (किसानों के लिए)
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- अंतिम बिजली बिल
- यदि आप अधिकतम 3 KW का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको किसी भी प्रकार के इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- मोबाइल नंबर
PM Surya Ghar – Bank of Baroda Solar Loan Apply Online
आप पीएम सूर्य घर योजना में बैंक ऑफ बड़ौदा से सोलर लोअनलेना चाहते है तो आप अपने नजदीक ब्रांच पर जाकर भी कॉन्टैक्ट कर सकते है और ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के लिए आप जन समर्थ पोर्टल पर जाना होता है। जहां पर आपको Renewable Energy के सेक्शन में Apply के विकल्प पर क्लिक करके आप सोलर लोन हेतु आवेदन कर सकते है। किंतु आपको यह ध्यान में रखना होगा की लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हैं।
यदि फिर भी आपको किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी बात कर सकेंगे। जो की बैंक के अधिकारी है।
BOB Solar Loan Calculator
यदि आप अपने लोन के किस्तों का हिसाब किताब लगाना चाहते है तो आप Bank of Baroda के Solar Home Loan Calculator का इस्तेमाल कर सकते है। जिसके लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा। – Click Here
Contact Details
Plan | Name | Mobile Number | |
---|---|---|---|
For Both Plan | Sandeep Khetan | retailcredit.bcc@bankofbaroda.com | 022-66985372/022-66985305 |
इसके अलावा आप यदि आप डोमेस्टिक कंज्यूमर है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते है।
- Toll Free Number:- 1800 5700/79-66296009
Conclusion
तो दोस्तों, हमने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से सूर्य घर योजना हेतु जो लोन दी जा रही है उसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैं। यदि आपको कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमे कॉमेंट जरूर करें। और हां इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें। इसी प्रकार नवीनतम सोलर जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट pmsuryodayyojanaonline.in को फॉलो जरूर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जरूर जुड़ जाएं।
Read More: