SBI Loan for Rooftop Solar: पीएम सूर्य घर के लिए एसबीआई से किसे और कितना मिलेगा लोन, कैसे करें अप्लाई?

pmsuryodayyojanaonline.in

Solar Loan

SBI Loan for Rooftop Solar in PM Surya Ghar Yojana 2024: भारत सरकार ने अपने वादे के मुताबिक जो लोग अपने घर पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना चाहते है किंतु उनके पास पैसे का इंतजाम नहीं है ऐसे लोगो के लिए 20 से अधिक बैंक एवं फाइनेंस संस्था के जरिए लोन देने की प्रक्रिया जारी कर दी है।

आज इसी कड़ी में हम आपको भारत की जानीमानी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी की SBI से आपको रूफटॉप सोलर पैनल के लिए सूर्य घर योजना के तहत कितनी लोन मिलेगी?, कितने किस्तों में भरपाई करनी होगी?, कितना ब्याज दर रहेगा और सोलर पैनल लोन हेतु एसबीआई में आवेदन कैसे करें? आदि की पूरी जानकारी देने वाले है।

तो चलिए बिना देरी किए आपको SBI Loan for Rooftop Solar under PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के बारे में विस्तार से बताते है।

PM Surya Ghar – SBI Loan for Rooftop Solar 2024

प्रधानमंत्री की कैबिनेट बैठक ने जब 29 फरवरी के दिन इस योजना को मंजूरी दी तब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गरीब लोगो को सोलर पैनल लगाने के लिए बैंक से सस्ते ब्याज दर पर लोन देने की घोषणा की थी। जिसके चलते अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी की एसबीआई द्वारा 1 से 3 KW और 3 से 10 KW सोलर प्लांट हेतु अलग अलग लोन देने और इसके नियमो की जानकारी दी है। जिसे हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया है।

Bank Loan For Surya Ghar Yojana – SBI से कितनी मिलेगी लोन?

एसबीआई बैंक द्वारा दो अलग प्रकार की लोन सोलर पैनल इंस्टालेशन के लिए जारी की है। जिसमे यदि आप अधिकतम 3 किलोवाट क्षमता वाला सोलर पैनल लगाते है तो आपको sbi की और से अधिकतम 2 लाख रुपए का ऋण (Maximum Loan Amount is Rs 2 Lakh) दिया जाएगा। इसके अलावा यदि आप अपने घर की छत पर 3 से लेकर 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो उन्हें एसबीआई बैंक से अधिकतम 6 लाख रुपए का लोन मिलेगा।

कितने किस्तों में पूरी करनी होगी लोन? (SBI Solar Loan Installments)

यदि आप सोलर के लिए एसबीआई बैंक से लोन लेते है फिर चाहे वह 3 किलोवाट सोलर तक हो या फिर अधिकतम 10 किलोवाट तक के सोलर के लिए हो तो आपको मैक्सिमम 120 महीने (10 Years) यानी की 120 इंस्टॉलमेंट में पूरा पैसा जमा कराना होगा। यदि इससे पहले भी आप अपनी लोन का भुगतान कर देते है तो आपको किसी तरह की पेनल्टी नहीं लगेगी। यानी की आप समय सीमा से पहले भी लोन के पैसों का भुगतान कर सकते है।

SBI Loan Interest Rate for PM Surya Ghar Solar Rooftop (ब्याज दर)

अब यदि आप अपने घर के लिए सोलर पैनल लगाते है तो आपको केवल 7.0% ब्याज दर पर लोन मिलेगा। किंतु यदि आप बिजनेस के लिए छत पर सोलर पैनल लगाते है तो इसके लिए आपको अधिक ब्याज दर का भुगतान करना होगा। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दिए टेबल से प्राप्त कर सकते है।

Solar Panel CapacityLocation of InstallationInterest Rate
Up to 3 KWRooftop Solar for HomeEBLR -2.15% and Interest Rate 7%
3 to 10 KWRooftop Solar for HomeEBLR 0% and Interest Rate 9.15%
3 to 10 KWRooftop Solar for Non HomeEBLR +1% and Interest Rate 10.15%

किसे मिलेगा सोलर पैनल हेतु एसबीआई से लोन?

यदि आप भी एसबीआई से सोलर रूफटॉप लोन लेना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान में रखना अनिवार्य है।

  • आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर (CIBIl Score) 680 या फिर उससे अधिक होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास उनके नाम का घर होना जरूरी है। रेंट पर रहते लोगो को इस योजना के तहत लोन नहीं मिल पाएगा।
  • घर की छत पर इतनी जगह खाली होनी जरूरी है जितने में सोलर पैनल को इंस्टॉल किया जा सकें।
  • आवेदक अपने सेविंग अकाउंट से ही लोन का लाभ उठा सकता है।
  • आवेदक के पास नवीनतम बिजली बिल (Any One of the Last 6 Month Electricity Bill) होना जरूरी है।
  • आवेदक पहले से किसी भी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।

लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • पिछले 6 महीने में से कोई भी एक बिजली बिल की कॉपी
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पूरी डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर आदि

Overview

ParameterUp to 3 KW3 to 10 KW
Loan AmountMaximum 2 Lakh INRMaximum 6 Lakh INR
PAN CardNot RequireRequired
MarginMinimum 10% of Project CostMinimum 20% of Project Cost
Processing FeeRs 0Rs 0
Annual Income CriteriaNo RequirementMinimum Rs 3 Lakh per Annum
SubsidyFor 1 kW – 30,000
For 2 kW – 60,000
For 3 kW – 78,000
Maximum Subsidy is 78,000 INR

SBI बैंक से पीएम सूर्य घर योजना हेतु लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to Apply for SBI Solar Rooftop Loan)

आपको बता देना चाहते है की यदि आप किसी भी बैंक से सूर्य घर योजना के लिए सोलर लोन लेना चाहते है तो आपको भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया जन समर्थ पोर्टल पर जाना होता है। जहां से आप किसी भी बैंक से सोलर लोन का लाभ उठा पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर पढ़िए।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Jan Samarth Portal पर जाएं।

स्टेप 2: अब आपको Schemes के विकल्प में Renewable Energy के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Solar Financing Loan Apply on Jan Samarth Portal

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर कुछ जानकारी दी गई होगी जिसमे यह बताया गया है की लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको pmsuryaghar.gov.in Registration करना जरूरी है।

स्टेप 4: इसके बाद आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5: अब आपको पहले जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के बाद आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

स्टेप 7: आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे पूरा भरने के बाद अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप आसानी से पीएम सूर्य घर योजना में सोलर पैनल लगाने के लिए एसबीआई से लोन ले सकते है।

Contact Details

ParameterNameEmailContact Number
up to 3 KWPankaj Kumar Sinhadgmecom.pbbu@sbi.co.in+91 76000 40400
3 to 10 KWSanjay Ghoshdgmre.pd@sbi.co.in+91 76329 96090

Final Words

दोस्तों, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपने यह जान लिया है को एसबीआई से आपको सोलर पैनल हेतु पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कितनी लोन मिलेगी, कब तक भरपाई करनी है और कैसे अप्लाई करना है आदि। यदि फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप ऊपर दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर बात भी कर सकते है। ऐसी ही जानकारी को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पीएम सूर्य घर को बुकमार्क करके जरूर रखें और हमारे WhatsApp ग्रुप को भी ज्वाइन करें।

इसे भी पढ़िए:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in