नॉर्मल AC से क्यू बेहतर है Solar AC? जानिए सोलर एसी के फीचर्स के बारे में

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

अधिक बिजली बिल गरीब परिवारों के साथ साथ मध्यम वर्गीय परिवारों को भी तकलीफ देता है। ऐसे में यदि आप इस तरह की भीषण गर्मी में AC का उपयोग करते है तब तो आपके घर का बिजली बिल सामान्य बिजली बिल से 2000 रुपए अधिक भी आता है। इस परिस्थिति से राहत पाने के लिए सोलर एसी बहुत बड़ा विकल्प माना जाता है।

इसलिए हम आपको Solar AC से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के जरिए देने वाले है ताकि आप भीषण गर्मी से छुटकारा पाने के साथ साथ अधिक बिजली बिल से भी निजात पा सकें।

मौजूदा मार्केट में किस कंपनी का आ रहा है सोलर एसी?

जब से इस गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है तब से कई सारे लोग गर्मी से राहत का सांस लेने के लिए एसी का विकल्प ढूंढ रहे है। किंतु ac लगाने के बाद अधिक बिजली बिल की चिंता भी सताने लगती हैं। इसका विकल्प सोलर एसी है। यदि आप भी सोलर एसी की ओर देख रहे है तो आपको बता देना चाहते है कि फिलहाल मार्केट में Exalta India नाम की भारतीय कंपनी विभिन्न प्रकार के मॉडल पेश करती है।

नॉर्मल एसी बनाने वाली कोई भी कंपनी ने अभी तक सोलर एसी की सीरीज शुरू नहीं को है। किंतु आप Exalta कंपनी का सोलर एसी खरीद सकते है।

Haier Solar AC – जल्द देखने को मिलेगा भारतीय बाजारों में

Haier Appliances India के प्रेसिडेंट NS Satish ने The Mobile Indian के साथ बात करते हुए बताया है को Haier का सोलर एसी इसी वर्ष जुलाई या फिर अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने किसी भी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं की है।

उन्होंने आगे बताया की Haier कंपनी का सोलर एसी को आप ट्रेडिशनल इलेक्ट्रिसिटी पर भी चला पाओगे और बैटरी में सोलर एनर्जी को स्टोर कर के सोलर पावर से भी एसी को चला पाएंगे। अब तो आने वाले समय में ही यह मालूम होगा की Haier का सोलर एसी लोगो को कितना लाभ पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें:

पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन कैसे करें?

नॉर्मल एसी और सोलर एसी की कीमतों में क्या है अंतर?

नॉर्मल यानी की ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर आज के समय में 1 टन की कीमत 30 हजार रूपए से लेकर 40 हजार रुपए के बीच में आ जाता है। जब की वही पर 1 टन सोलर एसी की कीमत 60 से 70 हजार रुपए तक जा सकती हैं। क्योंकि सोलर एसी को चलाने के लिए सोलर पैनल की भी जरूरत होगी। वही नॉर्मल एसी की तुलना में सोलर एसी में वायरिंग भी ज्यादा लगती है इसके साथ साथ बैटरी की भी आवश्यकता होती है। किंतु एक बात तो साफ है की एकबार सोलर एसी लगने के बाद आपको हर महीने बिजली बिल से छुटकारा भी मिल जाता है।

Solar Air Conditioner के फीचर्स

सोलर एसी का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको हर महीने केवल एसी के कारण आ रहे तकरीबन 2000 रुपए के बिजली बिल से राहत मिलेगी। दूसरी बात की दिनभर में सोलर पैनल से जो भी बिजली पैदा की गई होगी उसे आप बैटरी में स्टोर करके रात में भी सोलर एसी को चला सकते है।

सोलर एसी इसलिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसे आप जब चाहे तब गर्मी की सीजन में बिना बिजली बिल की चिंता किए ऑन कर सकते है।

सोलर एसी खरीदें या ना खरीदे?

एक सीधी सी बात है यदि आप ट्रेडिशनल एसी के बिजली बिल से तंग आ चुके है तो आपको बिना सोचे सोलर एसी खरीद लेना चाहिए किंतु आपको यह भी सोच लेना होगा की सोलर एसी की बजाय क्यू ना सोलर पैनल हो लगाया जाए। इस लेख https://pmsuryodayyojanaonline.in/solar-ac-kharide-ya-solar-panel/ के जरिए हमने आपको सोलर एसी या फिर सोलर पैनल दोनो में से क्या लगाए उसकी जानकारी दी है।

इसी प्रकार नवीनतम सोलर पैनल से जुड़ी जानकारी को देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट PM Suryoday Scheme को जरूर विजिट करते रहें।

Read More:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in