3 Star और 5 Star AC सोलर पैनल पर प्रति दिन कितने घंटे चला सकते है?

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

जी हां दोस्तो यह बात तो साफ है की यदि आपका एसी 3 स्टार है तब भी अलग बिजली बिल आएगा और 5 स्टार है तब भी अलग बिजली बिल आएगा। क्योंकि दोनो की पावर ग्रहण करने की क्षमता अलग अलग होती है। दूसरी आम बात यह है की 5 स्टार एसी का बिजली बिल 3 स्टार एसी के कंपेयर में कम ही आएगा।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह पूरी जानकारी मिल जाएगी की यदि आपके पास 3 स्टार या फिर 5 स्टार एसी है तो आपका बिजली बिल कितना आ सकता है जिसके आधार पर आप कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते है इसका कैलकुलेशन कर सकेंगे।

5 स्टार एसी का पावर कंजप्शन

देखिए दोस्तो यदि आपके पास 1 टन का 5 स्टार एसी है तो वह आम तौर पर 550 वॉट का पावर कंजप्शन करता है। अब आपको बता देते है कि 1000 वॉट यानी की 1 यूनिट बिजली होता हैं। यानी की 1 घंटे आप 1 टन का 5 स्टार एसी चलाओगे तो आधा यूनिट बिजली बिल आएगा। इसी प्रकार यदि आपका एसी डेढ़ टन का है तो वह तकरीबन 850 वाट पावर कंज्यूम करता हैं यानी की 1.5 टन का 5 स्टार एसी आप 1 घंटे चलाते है तो 0.85 यूनिट बिजली बिल आएगा।

3 स्टार एसी का पावर कंजप्शन

वही यदि हम 3 स्टार एसी की बात करें तो 1 टन का एसी 750 वॉट पावर कंज्यूम करता है। यानी की प्रति घंटे आपको 0.75 यूनिट बिजली बिल आएगा। यदि आपके पास 3 स्टार का 1.5 टन का एसी है तो वह तकरीबन 1100 वॉट पावर कंज्यूम करेगा। यानी प्रति घंटे लगभग 1.1 यूनिट बिजली का बिल आएगा।

पावर कंजप्शन के आधार पर सुनिश्चित करे सोलर पैनल की क्षमता

यहां पर आपको उदाहरण के तौर पर समझाते है मान लो की आपके पास 3 स्टार का 1.5 टन का एसी है और आप प्रति दिन 5 घंटे एसी चलाते है तो हमने आपको पहले ही बताया की यह एसी प्रति घंटा 1.1 यूनिट बिजली बिल देगा यानी कि 5 घंटे एसी चलाने पर 5.5 यूनिट बिजली प्रति दिन और 1 महीने में 165 यूनिट बिजली बिल एसी के कारण आएगा। इसके अलावा आपके घर में अन्य जो भी इलेक्ट्रिक उपकरण है उसकी गिनती भी आपको करनी होगी।

मान लेते है की अन्य उपकरणों की वजह 1 महीने में 50 यूनिट बिजली बिल आ रहा है यानी को टोटल यूनिट 215 हुए। अब इसका मतलब साफ है की यदि आप 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते है तो वह प्रति दिन 8 से 9 यूनिट बिजली जनरेट करेगा। यानी की पूरे महीने में 250 यूनिट होगा। तो यह आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा।

AC में power consumption के अन्य कारण

आपका एसी कितना पावर कंज्यूम करेगा इसका आधार नीचे दिए गए कारणों पर भी निर्भर रहता है।

  • जैसे की एसी का प्रकार उदाहरण के तौर पर split ac और window ac में पावर कंज्यूम करने की क्षमता अलग अलग होती है।
  • आपका एसी कितना पुराना है इस पर भी पावर कंज्यूम करने की क्षमता निर्भर होती है।
  • यदि आपके एसी की सर्विस लंबे समय से नहीं हुई है तब भी आपका एसी ज्यादा बिजली कंज्यूम कर सकता है।
  • जिस भी कमरे में आपने एसी लगाया है क्या उस कमरे में कोई ऐसा उपकरण तो नहीं जो गर्मी (Heat) पैदा करता हो क्योंकि इससे भी काफी फर्क पड़ सकता है।

ऐसी ही अन्य जरूरी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाईट सूर्योदय योजना को जरूर फॉलो करें और दूसरों के साथ शेयर भी करें।

अन्य आर्टिकल भी पढ़ें:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in