सोलर पैनल से चलने वाला कूलर कितने में आता है और क्या इसे खरीदना चाहिए?

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

आज कल जो भी उपकरण बिजली से चलाए जा रहे है उन्हें बड़ी आसानी से हम सोलर पैनल की मदद से भी चला सकते है जैसे कि एयर कंडीशनर और कूलर भी! किंतु आपको यह बता देते है कि ऐसे उपकरणों को सीधा सोलर पैनल से चलाने के लिए आपको सोलर पैनल के साथ साथ इन्वर्टर और बैटरी की भी आवश्यकता रहती है जिसकी मदद से आप रात में भी जब सूर्य की रोशनी नहीं होती तब भी आसानी से चला सकेंगे।

सही अर्थ में सोलर पैनल से चलने वाला सोलर कूलर खरीदना बेहतर होगा या फिर थोड़ा और खर्च करके पूरे घर के लिए ही सोलर प्लांट लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल से प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि आपको सोलर कूलर की प्राइस के बारे में भी बताने वाले है।

घर के लिए बेस्ट सोलर कूलर कहां पर मिलेगा?

आज कल हर कोई उपकरण ऑनलाइन मिल जा रहे है बिलकुल उसी प्रकार सोलर कूलर को भी आप ऑनलाइन एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर देख सकते है साथ ही साथ आप ऑफलाइन में किसी दुकान पर भी सोलर पैनल वाला कूलर खरीद सकते है। एक बात आपको बता है कि सामान्य कूलर के कंपेयर में सोलर कूलर की कीमत भी अधिक रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सोलर कूलर के फायदे क्या है?

सामान्य कूलर के कंपेयर में सोलर कूलर के कई सारे फायदे है जिसमें से महत्वपूर्ण लाभ की जानकारी नीचे दे रखी है।

  • बिजली बिल से राहत: सोलर पैनल होने से आपको कूलर चलाने पर बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा।
  • क्लीन एनर्जी को बढ़ावा: सोलर पैनल से बिजली पैदा होने के कारण वातावरण में प्रदूषण भी नहीं होगा। जिससे पूरी मानवजात को फायदा होगा।
  • लंबे समय तक लाभ: एकबार सोलर कूलर लगाने के बाद सोलर पैनल यदि अच्छी कंपनी का होगा तो उसकी आयु मर्यादा 20 से 25 साल तक रहती है जिससे आपको लंबे समय तक कुछ भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Solar Cooler Price 2024

सोलर पैनल से कूलर को चलाने के लिए सोलर पैनल के साथ साथ अन्य उपकरण भी लगते हैं जिसकी वजह से सोलर कूलर की प्राइस सामान्य कूलर से अधिक होती है। आम तौर पर सोलर कूलर आपको मार्केट में 10,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए में मिल सकते है। जब की सामान्य कूलर तो 3,000 रुपए की प्राइस से शुरू हो जाते है।

सोलर कूलर लगाना सही रहेगा या फिर सोलर पैनल?

जैसे की हमने आपको पहले ही बता दिया कि सोलर कूलर की कीमत 10 से 20 हजार रुपए तक जा सकती है। तो हम आपको यह बताना चाहते हैं कि यदि आप 20 हजार रुपए खर्च कर ही रहे है तो क्यूं ना थोड़ा और पैसे का इंतजाम करके पूरे घर के लिए ही सोलर प्लांट लगा दें।

वैसे भी आपको रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टाल करने के लिए सरकार भी सरकारी योजना के माध्यम से सब्सिडी दे ही रही है। और यदि आपके पास पैसों का इंतजाम नहीं हो रहा है तो सरकार SBI bank से सोलर लोन भी मुहैया करा रही हैं। इसके अलावा भी अन्य कई सारी बैंक जैसे की icici, hdfc आदि बैंक भी सोलर पैनल हेतु लोन दे रही है। इसलिए हमारा तो यह मानना है कि आप सोलर कूलर को छोड़ पूरे घर के लिए है सोलर पैनल लगाने के लिए आज ही आवेदन कर दें।

इसे भी पढ़ें: ऐसे होगा सोलर पैनल लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सोलर कूलर को चलाने के लिए जरूरी अन्य उपकरण

सामान्य तौर पर सोलर कूलर को चलाने के लिए 3 उपकरण की आवश्यकता रहती है जैसे को सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी। इस तीनों उपकरण की मदद से आप आसानी से Solar Cooler को चला सकते है।

Read Also:

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in