सोलर पैनल लगाना है तो ICICI बैंक दे रहा है 6 लाख का लोन, जाने कितना है ब्याज?

pmsuryodayyojanaonline.in

Solar Loan

भारत में सोलर पैनल से बिजली बनाने के लिए सरकार ने जो नई योजना शुरू की है उसमे कई सारी सरकारी बैंक के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर को बैंक भी लोगो को सोलर पैनल के लिए लोन दे रही हैं। इसी क्रम में जानीमानी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी सोलर पैनल के लिए 6 लाख रुपए की लोन देने की घोषणा की है।

आज के इस लेख में हम आपको ICICI Bank से सोलर पैनल लोन कैसे लिया जाता है उसके बारे में तो बताएंगे ही इनके साथ साथ कितने ब्याज पर लोन मिलेगी और लोन के पैसे का भुगतान कितने वर्षों में करना होगा उसकी जानकारी भी देने वाले हैं।

आईसीआईसीआई बैंक से किसको मिलेगी 6 लाख रुपए की सोलर पैनल लोन?

सबसे पहले आपको यह मालूम होना जरूरी है की आईसीआईसीआई बैंक किसे सोलर पैनल के लिए लोन देने वाली है। तो हम आपको बताना चाहते है की बैंक से केवल उन्हीं लोगो को सोलर पैनल के लिए लोन मिलेगी जो प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना) के लिए पात्र होंगें यानी की केवल मध्यम और गरीब परिवारों को ही लाभ मिलेगा इसके साथ साथ यदि आप पहले बैंक से डिफाल्टर घोषित किए गए है तो आपको icici bank लोन नहीं देगा इसका भी आपको ध्यान रखना होगा।

सोलर पैनल के लिए कितना रहेगा icici बैंक का ब्याज दर? (इंटरेस्ट रेट)

देखिए दोस्तो, जब आप पीएम सूर्योदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो Financing Options वाले विकल्प में आपको icici bank साफ साफ बोल रही है की जो भी लोग सोलर प्लांट के लिए लोन लेंगे उसके पास से बैंक द्वारा वार्षिक 11% का ब्याज दर लिया जाएगा। यानी की मान लो की आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 2 लाख रुपए का लोन ले रहे है तो आपको प्रति वर्ष 22,000 रुपए ब्याज के रूप में देने होंगे।

Overview – PM Surya Ghar Yojana ICICI Bank Loan 2024

बैंक का नामआईसीआईसीआई बैंक
किस लिए मिलेगा लोनसोलर सिस्टम के लिए
लोन राशि6 लाख रुपए
ब्याज दर11% वार्षिक
लोन भुगतान की अवधि3 वर्ष (36 महीने)
प्रोसेसिंग फीसजीरो
बैंक की वेबसाइटICICI Bank
हेल्पलाइन नंबर98186 80950

ICICI बैंक से सोलर लोन लेने के लिए कैसे करें अप्लाई?

नीचे दिए गए बिंदुओ को फॉलो कर आप आसानी से अप्लाई कर सकते है।

  • सबसे पहले तो आपका जिस भी आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में खाता है वहां विजिट करें।
  • वहां पर जो भी लोन विभाग का अधिकारी है उससे आप बात करें की आपको सोलर पैनल के लिए लोन चाहिए।
  • इसलिए वह आपकी पात्रता की जांच करेगा और सही पाए जाने पर आपको लोन देने की प्रोसेस शुरू की जाएगी।
  • लोन की प्रोसेस के दौरान आपको सावधानी पूर्वक उस अधिकारी का सहयोग करना है और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते है वह आपको सबमिट कर देना है।
  • बस इसी प्रकार से आपको लोन मिल जाएगी। फिर भी अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी बात कर सकते है।

यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर योजना में SBI से कैसे मिलेगा लोन?

FAQs

ICICI बैंक से पीएम सूर्य घर योजना में कितना लोन मिलेगा?

कुल खर्च का 90% या फिर अधिकतम 6 लाख रुपए

ICICI बैंक से सोलर सिस्टम हेतु लोन लेने के लिए किसी गारंटर की जरूरत होगी?

जी नहीं

लोन लेने के बाद कितने महीनो में लोन के पैसों का भुगतान करना होगा?

36 महीनो के भीतर

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in