2 किलवाट के सोलर पैनल पर 1.5 टन का ऐसी प्रति दिन कितने घंटे चला सकते है? आइए इसकी जानकारी प्राप्त करते है...

पहले आपको यह बता देते है की सोलर पैनल के जरिए आसानी से एयर कन्डिशनर को चलाया जा सकता है।

2 किलोवाट का सोलर पैनल प्रति दिन 8 से 10 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। जिसमे गर्मी की सीजन में आसानी से 10 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है।

अब हर ऐसी की बिजली की खपत ऐसी बनाने वाली कंपनी एवं ऐसी कितना पुराना है उस पर भी निर्भर राहत है। किन्तु हम यहां पर आपका ऐसी नया और पावर सैवर है ऐसा मानकर चलते है।

Images from unsplash

इस परिस्थिति में डेढ़ टन का AC प्रति घंटा 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है।

इस हिसाब से गिनती की जाए तो 1.5 टन का ऐसी प्रति घंटा 1.5 यूनिट के हिसाब से यदि आप 6 घंटा ऐसी चलाते है तो आपके 9 यूनिट प्रति दिन खर्च होंगे। जो आसानी से 2 किलवाट सोलर पैनल से जनरैट हो सकते है।

1.5 टन ऐसी के साथ साथ घर के अन्य उपकरण चलाने के लिए कितने पैसे का सोलर पैनल लगाना होता है इसकी जानकारी के लिए आगे जरूर पढ़ें।

आगे शेयर जरूर करें