जो भी लोग AC का इस्तेमाल करते है वह सामान्य तौर पर 1.5 टन एसी तो आमतौर पर लगाते ही है। इसलिए आज आपको डेढ़ टन एसी के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाने की जरूरत होगी इनके साथ साथ कितने रुपए के खर्च में आप डेढ़ टन का एसी चला पाएंगे इसकी जानकारी विस्तृत से देंगे।
ताकि यदि आप भी डेढ़ टन का एसी सोलर पैनल पर चलाना चाहते है तो आपको उसमे लगने वाली लागत का पूरा अंदाजा मिल सकें।
Contents
1.5 टन एसी को चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की जरूरत होगी?
हमने आपको एक वेब स्टोरी के माध्यम से भी पहले बताया था की सामान्य तौर पर 1.5 टन का एसी 2500 वॉट बिजली खपत करता है। यानी की आपको इतने सोलर पैनल की जरूरत होगी जिसका टोटल 2500 वॉट हो। उदाहरण के तौर पर आप 250 वॉट का एक सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको 10 सोलर पैनल की जरूरत होगी। इसी प्रकार यदि आप 535 वॉट का टाटा का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको केवल 5 सोलर पैनल की ही जरूरत होगी।
सोलर पैनल की संख्या सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी पर निर्भर करती है। सोलर पैनल की संख्या से बिजली उत्पादन में बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। किंतु हां, उससे सोलर प्लांट का कवरेज एरिया में थोड़ा बहुत फर्क जरूर पड़ता है।
प्रति दिन एसी का उपयोग सुनिश्चित करें
मान लो की आप डेढ़ टन का एसी प्रति दिन 1 घंटा चलाना चाहते है। तो आपको बता देते है की डेढ़ टन का एसी प्रति घंटा डेढ़ यूनिट बिजली की खपत करता है। फिर भी बिजली खपत का सही आंकड़ा आपका एसी कितना पुराना है और कोन सी कंपनी का एसी है इस पर भी निर्भर करता है।
इसी प्रकार यदि आपके पास 1 टन का एसी है तो वह ac प्रति घंटा 1 यूनिट बिजली की खपत करता है। अब आपको प्रति दिन कितना समय एसी चलाना है वह आप पर निर्भर है। उदाहरण के तौर पर आप 1.5 टन का एसी प्रतिदिन 3 घंटे चला रहे है तो वह 4 से 5 यूनिट प्रति दिन खर्च करता है। और आपने 2500 वॉट यानी की 2.5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते है तो इससे प्रति दिन 10 से 12 यूनिट बिजली पैदा हो सकती है।
1.5 टन AC के लिए 2.5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
यहां तक एक बात साफ हो गई है की आप डेढ़ टन का एसी लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 2.5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना होगा यदि आप 3 से 4 घंटे प्रति दिन एसी चलाना चाहते है तो! यदि आप प्रति दिन 6 से 8 घंटा एसी चलाना चाहते है तो 9 से 12 यूनिट बिजली की जरूरत होगी और इसके अलावा घर के अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण के लिए अलग से बिजली चाहिए।
इसलिए हम यहां पर मान के चलते है की आप डेढ़ टन का एसी दिन में 3 से 4 घंटे ही चला रहे है तो आपको 2.5 KW का सोलर सिस्टम की जरूरत होगी। और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 2.5 किलोवाट की कीमत तकरीबन 1 लाख 25 हजार रुपए के आसपास रहेगी। जिसमे आपको अन्य खर्च जैसे की सोलर पैनल का स्ट्रक्चर बनाने का खर्च अलग से है।
किंतु आपको 2.5 किलोवाट के सोलर प्लांट पर सूर्य घर बिजली योजना के तहत 69 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिलेगी। इसलिए आप कम सोलर पैनल के खर्चे में भी डेढ़ टन एसी का लाभ उठा सकते है।
यह भी पढ़ें: