5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत और सब्सिडी की जानकारी

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

5 KW solar system price in India with Subsidy 2024: ज्यादातर परिवार अधिकतम 3 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाते है किंतु कई परिवार की जरूरत इतनी ज्यादा भी हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें 5 KW सोलर पावर प्लांट लगाने की भी जरूरत पड़ती है। तो आइए आपके लिए यह जानना जरूरी है की 5 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली हर दिन जनरेट हो सकती है ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें की क्या आपके लिए 5 किलोवाट सोलर सिस्टम सही रहेगा या नहीं?

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 5 किलोवाट सोलर पैनल की प्राइस के साथ साथ इस पर आपको भारत सरकार की ओर से कितनी सब्सिडी मिलेगी इस पर भी जानकारी देंगे।

5 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली पैदा होगी?

देखिए दोस्तों, 5 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली पैदा होगी यह सब कुछ सोलर पैनल के प्रकार भी निर्भर रहता है। जैसे की मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल और पोली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल दोनो द्वारा अलग अलग बिजली पैदा हो सकती है। किंतु सामान्य तौर पर यदि हम देखने जाएं तो 1 किलोवाट सोलर पैनल से दिन में 3 से 5 यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है। तो इसी प्रकार यदि आप 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते है तो पूरे दिन में 22 से 25 यूनिट बिजली पैदा हो सकती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इससे यह साफ पता चलता है की यदि आपके घर में ज्यादा मेंबर है और एसी, इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग आदि का इस्तेमाल ज्यादा होता है तो आपके लिए 5 किलोवाट सोलर सिस्टम सही साबित हो सकता है।

5 किलोवाट सोलर सिस्टम के प्रकार

मार्केट में सोलर सिस्टम के मुख्य रूप से 3 प्रकार आते है जिसके नाम नीचे दे रखे है।

  1. On-grid solar system
  2. Off-grid solar system
  3. Hybrid solar system

5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत (Price of 5 KW Solar power plant in India)

यहां पर दिए गए टेबल में जो कीमत दिखाई जा रही है वह एक रेफरेंस के तौर पर है, क्योंकि सोलर पैनल की कीमत कई सारे पहलू पर निर्भर करती है। जैसे की सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी कोन सी है। आप किस जगह पर सोलर पावर प्लांट लगाना चाहते है। सोलर पैनल का प्रकार कोन सा है आदि। जैसे की अदानी का सोलर पैनल लगाने जाते है तो वह आपको अन्य सामान्य सोलर पैनल कंपनी से महंगा पद सकता है।

सोलर सिस्टम का प्रकारप्राइस (₹)प्राइस पर वॉट (₹)
5kw On-grid solar system2, 35,00047
5kw Off-grid solar system3,45,00069
5kw Hybrid system3,90,00078

5 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम

आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम चाहे कितने भी किलोवाट का लगाओ इसमें आपको नेट मीटर की जरूरत पड़ती है। इसका खर्च ऑफ ग्रिड सिस्टम से इसलिए कम होता है क्योंकि ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट में बैटरी की जरूरत नहीं होती। जो भी बिजली सिस्टम के जरिए पैदा होती है वह सीधे आपके घर में मौजूद उपकरण को चलाने में खर्च होती है और बाकी बची जो भी बिजली है वह नेट मीटर के जरिए सीधा बिजली विभाग को ट्रांसफर की जाती है।

5 KW ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट

इस सिस्टम में जो भी बिजली सोलर पैनल की मदद से जनरेट होती है वह सीधा आपके द्वारा लगाई गई बैटरी में स्टोर की जाती है इसके पश्चात आपके घर में रखे उपकरण को चलाने के लिए उपयोग की जाती है। इसमें बैटरी को जोड़ने के लिए इस सिस्टम का खर्च ऑन ग्रिड सिस्टम से अधिक हो जाता है।

5 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम

इस सिस्टम में भी बैटरी का उपयोग किया जाता है और इसमें लगने वाले सोलर पैनल भी उच्च क्वालिटी के लगाए जाते है इसलिए इसका खर्च ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड सिस्टम से भी बढ़ जाता है।

5 KW सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

आपको एक बात साफ साफ बताना चाहते है की यदि आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाते है तब ही आपको सब्सिडी मिल सकती हैं। क्योंकि भारत सरकार द्वारा हाल ही में जो प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है इसमें केवल ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम पर ही अधिकतम 60% सब्सिडी देने की घोषणा की गई है।

भारत सरकार द्वारा 3 किलोवाट या फिर उसके अधिक क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट पर जो रेजिडेंशियल पर्पज के लिए लगाए जा रहे है इस पर अधिकतम 78,000 रुपए की सब्सिडी देने का एलान किया गया है। इसलिए यदि आप ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगाते है तो आपको 5 किलोवाट सिस्टम पर महत्तम 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

इसे भी पढ़िए:

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in