इंडियन बैंक पब्लिक सेक्टर की जानी मानी बैंक है जिसने हाल ही में टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड (TPSSL) के साथ संधि कर लोगो को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने हेतु सस्ता सोलर लोन उपलब्ध करने की योजना शुरू की है। ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब एवं मध्यम परिवार बैंक से आसानी से ऋण का लाभ प्राप्त कर सकें।
यदि आप भी Indian Bank Solar Loan Scheme की जानकारी प्राप्त कर लोन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी अच्छे से प्रदान की है ताकि आपको जरा सी भी तकलीफ का सामना ना करना पड़े।
Contents
- 1 Indian Bank tie up with TPSSL under PM Surya Ghar Yojana 2024
- 1.1 इंडियन बैंक से सोलर पैनल हेतु कितना मिलेगा लोन?
- 1.2 Indian Bank Solar Loan Interest Rate (ROI)
- 1.3 Loan Tenure (ऋण भरपाई करने की अवधि)
- 1.4 किसे मिलेगा इंडियन बैंक से सोलर लोन (Eligibility Criteria)
- 1.5 इंडियन बैंक से रूफटॉप सोलर पैनल हेतु लोन लेने के फायदे
- 1.6 Highlights – PM Surya Ghar Yojana Indian Bank Loan Details
- 1.7 How to Apply Online for Indian Bank Solar Loan under PM-SGMBY
- 1.8 Contact Number
- 1.9 Conclusion
Indian Bank tie up with TPSSL under PM Surya Ghar Yojana 2024
हाल ही में 23 अप्रैल, 2024 के दिन ही इंडियन बैंक ने बताया है की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ ग्राउंड स्तर तक पहुंचाने के लिए उन्होंने टाटा पावर के साथ समझौता किया है और लोगो को सस्ता सोलर लोन देने का वादा भी किया है। इस योजना के तहत इंडियन बैंक ने 2 प्रकार के सूर्य घर लोन उपलब्ध करवाए है जिसमे अधिकतम 3 KW तक के सोलर लोन पर अलग ब्याज दर होगा और 3 से 10 किलोवाट तक के सोलर लोन अलग इंटरेस्ट रेट लगेगा। तो आइए विस्तार से जानते है क्या है नियम और कैसे कर सकते है इंडियन बैंक में सोलर लोन के लिए अप्लाई!
इंडियन बैंक से सोलर पैनल हेतु कितना मिलेगा लोन?
आपकी जानकारी के लिए बता देते है की यदि आप अधिकतम 3 किलोवाट तक की क्षमता वाला सोलर पैनल इंस्टॉल करना चाहते है तो आपको बैंक की ओर से मैक्सिमम 2 लाख रुपए का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा इसके अलावा यदि आप अपने घर की छत पर 3 से 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको 6 लाख रुपए तक का सोलर लोन इंडियन बैंक से मिल सकता है।
Indian Bank Solar Loan Interest Rate (ROI)
सोलर लोन के लिए इंडियन बैंक में इंटरेस्ट रेट भी अलग अलग है जैसे की 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर 2 लाख रुपए के लोन पर मौजूदा रेपो रेट (Repo Rate 6.50% + Spread 0.50%) के अनुसार 7% ब्याज दर (ROI) रहेगा। किंतु यदि आप 3 से 10 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको 6 लाख रुपए के ऋण पर यदि आप होम लोन लेकर रखें है तो आपको होम लोन जितना ही इंटरेस्ट रेट देना होगा किंतु आपने इंडियन बैंक से होम लोन नहीं लिया है तो आपको 8.40% से लेकर 10.8% तक ब्याज दर देना पड़ेगा।
Loan Tenure (ऋण भरपाई करने की अवधि)
चाहे आप 2 लाख रुपए का लोन ले रहे है या फिर 6 लाख रुपए का सोलर लोन इंडियन बैंक से ले रहे है आपको अधिकतम 120 महीने यानी की 10 साल की समय अवधि लोन को चुकाने के लिए दी जाएगी।
किसे मिलेगा इंडियन बैंक से सोलर लोन (Eligibility Criteria)
- सभी इंडिविजुअल परिवार इंडियन बैंक से सोलर लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगे।
- आवेदक जहां पर सोलर पैनल लगाना चाहता है वहां पर MNRE मंत्रालय के अनुसार पर्याप्त जगह के साथ साथ रूफटॉप पर आवेदक का अधिकार भी होना जरूरी है।
- आवेदक के नाम पर बिजली बिल होना चाहिए।
- आवेदक का CIBIL Score 680 या फिर उससे अधिक होना चाहिए।
- यदि आवेदक 3 से 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाना चाहता है तो उसके लिए PAN Card जमा करना अनिवार्य होगा।
- सिर्फ नए सोलर प्लांट के लिए ही बैंक से लोन मिल सकता है। पुराने सोलर प्लांट पर किसी भी तरह का लोन आवेदक को नहीं मिल पाएगा।
ऊपर बताए गए सभी बिंदुओं को फॉलो करने वाले आवेदक ही Indian Bank से Solar Rooftop Loan के लिए पात्र होंगे।
इंडियन बैंक से रूफटॉप सोलर पैनल हेतु लोन लेने के फायदे
- सबसे पहला फायदा यह है की आवेदक को लोन लेने की प्रोसेस के लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस भरने की जरूरत नहीं रहेगी।
- दूसरा बड़ा फायदा अधिकतम 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने के लिए किसी भी तरह की आय मर्यादा निर्धारित नहीं की गई जब की 3 से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर न्यूनतम वार्षिक आय मर्यादा 3 लाख रुपए तक की होगी।
- यानि आपकी वार्षिक आय कितनी भी हो यदि आप 3 किलोवाट तक की क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम लगाना चाहते है तो आपको इंडियन बैंक से लोन मिल सकता है।
- आवेदक को कोलेटरल फ्री सोलर लोन मिल पाएगा।
- आवेदक लोन की किस्त पहले से निर्धारित रुपए से अधिक भी जमा कर सकता है इसके लिए बैंक की ओर से किसी तरह की पेनल्टी नहीं लगेगी।
Highlights – PM Surya Ghar Yojana Indian Bank Loan Details
Features | Details |
---|---|
Rate of Interest | 7.0% to 10.8% |
Repayment Period | 10 Years |
Loan Amount | Rs. 2 Lakh to 6 Lakh |
Processing Charges | NIL |
Margin | 10% for up to 3 KW and Min. 20% for 3 to 10 KW Capacity |
Moratorium | 6 Months from the date of Disbursement |
Mode of Application | Online or Offline |
Official Website | https://www.jansamarth.in/ Or https://www.indianbank.in/ |
How to Apply Online for Indian Bank Solar Loan under PM-SGMBY
यदि आप सोलर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको जन समर्थ पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता हैं। जहां पर Renewable Energy के ऑप्शन में आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद आप सोलर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। किंतु यदि आप ऑनलाइन की जगह पर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें और हां हम भी आपको लोन की प्रोसेस ऑफलाइन करने की ही सलाह देते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने घर के नजदीक जो भी इंडियन बैंक की ब्रांच है वहां पर विजिट करें।
स्टेप 2: वहां पर आप लोन अप्रूव करने वाले अधिकारी से मिलें।
स्टेप 3: उसे आप सोलर लोन लेने के बारे में बताएंगे ताकि वह आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेगा।
स्टेप 4: इसके पश्चात आप उन्हे जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारी जिसकी जरूरत है वह प्रदान करेंगे।
स्टेप 5: इसके बाद आपके लोन की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। जिसमे आपको कोपरेट करना होगा।
इस प्रकार से आप आसानी से इंडियन बैंक से सोलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Contact Number
Name: Vivek Kumar
Email: vivek.kumar3@indianbank.co.in
Mobile: +91 88088 77416
Conclusion
दोस्तों, हमने आपको Indian Bank Solar Panel Loan जो PM Surya Ghar Yojana के तहत दी जा रही है उसकी पूरी जानकारी विस्तृत से प्रदान कर दी है ताकि आपको सोलर लोन लेने के लिए कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी प्रकार आप अन्य बैंकों से भी सस्ता सोलर पैनल लोन ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट https://pmsuryodayyojanaonline.in/ को जरूर फॉलो करें।
यह भी पढ़ें: