PNB Loan for PM Surya Ghar Yojana: सोलर रूफटॉप के लिए उठाएं पंजाब नेशनल बैंक से सस्ता लोन

pmsuryodayyojanaonline.in

Solar Loan

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगवाना चाहता है उन्हें कम ब्याज दर पर लोन की राशि उपलब्ध करवाने की योजना शुरू कर दी गई है। यदि आपके पास पैसों का इंतजाम नहीं है और आप अधिक बिजली बिल से परेशान हो चुके हैं और अपने घर का बिजली बिल जीरो करना चाहते हैं। तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप पीएनबी बैंक से सोलर पैनल पर लोन लेने पर कितनी राशि मिलेगी, कितना ब्याज दर होगा, कितने समय में लोन का भुगतान करना होगा आदि की जानकारी मिलेगी। तो आइए समझते है की कैसे आप PNB Solar Rooftop Loan के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

PNB Solar Rooftop Loan Details 2024

Punjab National Bank द्वारा सोलर रूफटॉप पैनल लगाने पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए 50,000 रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक का लोन लोगो को प्रोवाइड करा रहा है। यदि आप भी इस लोन को लेना चाहते है तो पीएनबी बैंक ने 2 प्रकार के प्रोडक्ट शुरू किए है। जिसमे अधिकतम 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर अलग लोन और कंडीशन है जब की 3 से 10 किलोवाट के सोलर पैनल पर भी अलग अलग कंडीशन मौजूद है।

Punjab National Bank Solar Loan Interest Rate under PM Surya Ghar Yojana (ब्याज दर)

  • ROI For up to 3 KW Solar System:- देखिए आप अधिकतम 3 किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करना चाहते है और आप सूर्य घर योजना में पात्रता रखते है तो मौजूदा रेट के अनुसार आपको केवल 7% ब्याज दर पर ही पीएनबी बैंक से सोलर लोन मिल जाएगा।
  • ROI for 3 to 10 KW Solar Panel:- यदि आप अपने घर की छत पर 3 से 10 KW क्षमता वाला सोलर पैनल लगाते है तो इसमें ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर रखता है। इसके अलावा आपका होम लोन शुरू है या नही इस पर भी डिपेंड करता है। होम लोन वालो के लिए फिलहाल 8.40% से लेकर 8.90% तक का ब्याज दर होगा जब की जिसका होम लोन नहीं है उसे 9.40% से लेकर 9.90% तक ब्याज दर देना पड़ेगा। इसकी अधिक जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर Financing Options में मिल जाएगी।

Note: यह ब्याज दर अप्रैल, 2024 के आधार पर है आने वाले समय में इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। इसकी जानकारी आपको बैंक से ही मिल जाएगी।

पंजाब नेशनल बैंक से सोलर पैनल के लिए कितना मिलेगा लोन?

आपको बता देते है की यदि आप प्रोडक्ट 1 की कैटेगरी यानी को अधिकतम 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको पंजाब नेशनल बैंक की ओर से प्रति किलोवाट 50,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए तक लोन अमाउंट दिया जाएगा। किंतु यदि आप इसे अधिक क्षमता वाला सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको अधिकतम 6 लाख रुपए का लोन मिलेगा।

Eligibility Criteria

एक बात तो तय है की यदि आप पीएम सूर्य घर योजना में पात्र होंगे तब ही आपको पंजाब नेशनल बैंक से सोलर पैनल हेतु इतने ब्याज दर पर और इतना लोन (जो ऊपर बताया गया है) मिलेगा। इसलिए आपको सबसे पहले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता चेक कर लेनी है इसके अलावा यदि पीएनबी बैंक की बात करें तो आपका सिबिल स्कोर 680 के ऊपर होना जरूरी है यदि आप 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाला सोलर पैनल लगाते है।

पीएनबी बैंक से सोलर पैनल हेतु लोन लेने के फायदे (Benefits)

सबसे बड़ा फायदा तो यही है की आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फीस भरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह बिल्कुल फ्री होने वाला है। दूसरी बात की यदि आप अधिकतम 3 KW का सोलर पैनल लगाते है तो आपको सबसे कम ब्याज दर पर अधिकतम 2 लाख रुपए का लोन भी मिल जाएगा। इसके अलावा बहुत आसान तरीके से आप लोन के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे।

Overview – PNB Rooftop Solar Finance Scheme

FeaturesDetails
Loan Amount50,000 to 6 Lakh INR
Rate of Interest7.0% to 9.90%
Loan Tenure10 Years
Margin10% to 20%
Processing ChargesNIL
Moratorium Period6 Months from the Date of Disbursement
Helpline Number+91 88378 95245

How to Apply for Punjab National Bank Solar Loan?

देखिए यदि आप पीएनबी बैंक से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल हेतु लोन लेना चाहते है तो आप नजदीकी पीएनबी बैंक की ब्रांच पर जाकर सोलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जैसे ही आप ब्रांच पर जाएंगे और लोन अप्रूव करने वाले अधिकारी से बात करेंगे की आपको सोलर पैनल हेतु लोन चाहिए वैसे ही वह अधिकारी आपको पहले लोन की पूरी जानकारी देंगे और आप उसके पास ब्याज दर से जुड़ी जानकारी ध्यान से प्राप्त कर लें। यदि आपको मंजूर होगा तो लोन की प्रोसेस आगे शुरू कर दी जाएगी।

इस तरह से आप PNB Bank से सोलर रूफटॉप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Contact Details

यदि आपको अपने घर बैठे बैठे पीएनबी सोलर लोन की अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए अधिकारी का कॉन्टैक्ट कर सकते है।

Name: Praveen Ajmani

Designation: Chief Manager

Email: praveen.kumar17@pnb.co.in

Contact number: 88378 95245

अधिक पढ़ें:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in