Solar Rooftop Yojana UP 2024: जानें कितनी मिलेगी सोलर पैनल सब्सिडी और कैसे होगा ऑनलाइन आवेदन?

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण आज हर कोई सस्ती बिजली लेने के लिए उत्सुक हो रहा है। ऐसे में सोलर एनर्जी काफी दमदार साबित हो रही है। क्योंकि लगभग सभी राज्य सरकारें सोलर प्लांट (Rooftop Solar System) स्थापित करने पर सब्सिडी मुहैया कराई जा रही हैं। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की सरकार भी स्थानीय लोगो को सोलर पैनल पर सब्सिडी Solar Rooftop Yojana UP के तहत दे रही है।

यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाकर सबसे अधिक सोलर पैनल सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते है तो निश्चिंत रहिए क्योंकि योजना से जुड़ी सारी जानकारी आपको इसी आर्टिकल से मिलने वाली है। तो आइए शुरू करते है।

क्या है सोलर रूफटॉप योजना? (Solar Rooftop Yojana UP in Hindi 2024)

यूपी सरकार गरीब एवं मध्यम परिवारों को सोलर रूफटॉप योजना के तहत 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर अब तक 40% की सब्सिडी मुहैया कराती थी। जिसके कारण कई सारे लोगो ने इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाया है ताकि उनके घर का बिजली बिल कम हो सकें। किंतु आपको बता देना चाहते है की हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की गई है।

इस योजना के तहत अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो सब्सिडी प्रदान कर रही है। ताकि सोलर पैनल लगाने वाले परिवारों को एक साथ डबल फायदा मिल सकें। आपको यह भी बता देते है की केंद्र सरकार द्वारा 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर सबसे अधिक 60% सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

Solar Panel Price in Uttar Pradesh

कोई भी परिवार हो वह सोलर पैनल लगाने से पहले उसकी कीमत के बारे में अवश्य जानना चाहता होगा। ताकि वह भी सब्सिडी के पैसे को निकालकर बाकी पैसों का इंतजाम कर सकें। यहां पर जो किमते बताने वाले है वह नेशनल पोर्टल के हिसाब से है। इसके अनुसार 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत अंदाजन 50,000 रुपए, 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 1 लाख रुपए और 3 Kw solar Panel की प्राइस उत्तर प्रदेश में तकरीबन 1 लाख 45 हजार रुपए है। 3 किलोवाट के पश्चात प्रति किलोवाट 45,000 प्राइस जुड़ती जाएगी।

अब कई सारे लोगो को यह भी जानना होता है की यदि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो यूपी में कुल कितनी सब्सिडी मिलेगी तो आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।

यूपी में सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है? (Solar Panel Subsidy in UP)

देखिए दोस्तो, यूपी में भी अलग अलग सोलर पैनल की क्षमता के आधार पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अलग अलग सब्सिडी की राशि प्रदान की जाती है जिसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दे रखी है।

सोलर की क्षमताकेंद्र सरकार की सब्सिडीयूपी सरकार की सब्सिडीकुल सब्सिडीकुल लागतउपभोक्ता का अंशदान
1 KW30,00015,00045,00065,00020,000
2 KW60,00030,00090,0001,30,00040,000
3 KW78,00030,0001,08,0001,80,00072,000
4 KW78,00030,0001,08,0002,40,0001,32,000
5 KW78,00030,0001,08,0002,75,0001,67,000
6 KW78,00030,0001,08,0003,30,0002,22,000
7 KW78,00030,0001,08,0003,85,0002,77,000
8 KW78,00030,0001,08,0004,00,0002,92,000
9 KW78,00030,0001,08,0004,50,0003,42,000
10 KW78,00030,0001,08,0005,00,0003,92,000

यूपी में सोलर पैनल योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

जब से केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्यघर योजना को शुरू किया आया है उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आवेदन प्रक्रिया को आसान बना दिया है। जिसमे आपको पीएम सूर्य घर पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आप यूपी के किसी भी क्षेत्र में रहते है यदि आपको केंद्र और राज्य सरकार की सोलर पैनल सब्सिडी चाहिए तो आपको इस पोर्टल पर ही जाना होता है। यदि आप आवेदन से जुड़ी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानना चाहते है तो हमने एक दूसरा लेख बना दिया है जिसकी लिंक आपको यहां पर नीचे दी गई है।

यह भी पढ़ें:

FAQs

यूपी में 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

1 लाख 8 हजार रुपए

यूपी में सोलर पैनल लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाइट पर जाकर

उत्तर प्रदेश में 3 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए कितना खर्च आएगा?

तकरीबन 1 लाख 80 हजार रुपए

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in