2 KW सोलर पैनल की कीमत और कितनी सब्सिडी मिलेगी?

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

आज के समय में कई सारे परिवार अधिक बिजली बिलों से तंग आकर सोलर पैनल का इस्तेमाल करते जा रहे है। इसमें कोई नुकसान भी नहीं है क्योंकि आपको शुरुआती समय में ही इन्वेस्ट करना पड़ता है और एकबार इन्वेस्ट करने के बाद 20 से 25 सालों तक आपको बिजली बिल भरने से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए आज हम आपको 2 किलोवाट सोलर पैनल की प्राइस के साथ साथ उसमे आपको कितनी सब्सिडी (2 KW Solar Panel Price with Subsidy) मिलती है उसकी जानकारी देने जा रहे है।

आपको बता देना चाहते है की यदि आपका परिवार भी बहुत बड़ा नहीं है यानी की आपके परिवार में 4 से 5 सदस्य है और अधिक बिजली की खपत कर रहे उपकरण का उपयोग नहीं कर रहे तो आपके लिए 2 kw का सोलर पैनल फायदेमंद साबित हो सकता है। सबसे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए की 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने से कितनी यूनिट बिजली जनरेट होगी।

2 किलोवाट सोलर पैनल से कितने यूनिट बिजली जनरेट होगी?

सोलर पैनल से बिजली की उत्पादन क्षमता सोलर पैनल के प्रकार पर भी निर्भर रहती है। जैसे की यदि आप पोली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल का इस्तेमाल करते है तो वह पूरे दिन में 8 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकता है। वहीं पर यदि आप मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल का इस्तेमाल करते है तो 2 किलोवाट सोलर पैनल से 9 से 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन हो सकता है। यानी की कुल मिलाकर आप 2 किलोवाट सोलर पैनल से हर महीने 250 से 280 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकते है।

2 KW Solar Panel Price

सोलर पैनल की कीमत उसको बनाने वाली कंपनी के साथ साथ सोलर पैनल के प्रकार भी डिपेंड करती है। यदि आप ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगा रहे है तब ही आपको सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ मिल सकता है। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको सोलर पैनल के साथ साथ एक इन्वर्टर ओर नेट मीटरिंग की आवश्यकता रहती हैं। इन सभी का पूरा खर्च के बारे में बताए तो यदि आप पीएम सूर्योदय योजना का लाभ उठाकर सोलर पैनल लगाते है तो 2 KW Solar Panel Cost तकरीबन 1 लाख से लेकर 1 लाख 10 हजार रूपए तक जा सकती है।

इसके अलावा यदि आप सूर्य घर योजना में ही अन्य कंपनी जैसे की टाटा सोलर, अदानी सोलर आदि का सोलर पैनल लगाते है तो इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है। क्योंकि जैसा हमने बताया उसी प्रकार सोलर पैनल की प्राइस कंपनी के ब्रांड पर भी निर्भर रहती है।

2 Kilowatt सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

भारत सरकार द्वारा अधिक से अधिक गरीब एवं मध्यम परिवार के लोगो को लाभ मिल सकें इसलिए पीएम सोलर पैनल योजना की शुरुआत की है। और इसलिए ही सरकार ने 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर सबसे अधिक सब्सिडी देने का एलान भी किया है। भारत सरकार 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 60,000 रुपए तक की सब्सिडी देती है। यदि आप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेते है तो आपको केवल 35 से 40,000 रुपए में ही 2 किलोवाट का सोलर पैनल मिल जाएगा। हालांकि यह सब्सिडी की वैल्यू मौजूदा (जुलाई 2024) बेंचमार्क प्राइस के अनुसार है।

किंतु इसके अलावा यदि आप टाटा सोलर या फिर अदानी सोलर जैसी कंपनी के अच्छी गुणवत्ता वाले सोलर पैनल लगाते है तो 2 किलोवाट का खर्चा लगभग 1 लाख से ऊपर भी जा सकता है।

इसे भी पढ़िए:

2 thoughts on “2 KW सोलर पैनल की कीमत और कितनी सब्सिडी मिलेगी?”

  1. Night ki bahut jyada problem hai isliye solar panel 2 kilo wat ka Ghar per lagwana hai please argent mein Laga de pradhanmantri Yojana ke antargat

    Reply

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in

क्या SBI से भी सस्ता मिलता है PayTM पर सोलर लोन? वाह भाई वाह! सोलर पैनल वाले घरों में क्या बारिश के कारण नहीं जलेगी लाइटे? यूपी के लोग हो जाए तैयार, सोलर पैनल पर मिलेगी भारी भरखम सब्सिडी हररोज 10 यूनिट के लिए लगाए इतने किलोवाट का सोलर पैनल और ऐसी भी चलाए क्या चंद्रमा पर सोलर पैनल काम कर सकते है?