5 kw सोलर पैनल किसे लगाना चाहिए और इससे कितने उपकरण चलाए जा सकते है इसकी डीटेल जानकारी यहां पर आपको मिलेगी।

इसका जवाब जानने से पहले आपको यह पता होना जरूरी है की 5 किलोवाट सोलर सिस्टम से हर दिन कितनी बिजली पैदा हो सकती है।

भारत की भौगोलिक स्थिति के अनुसार 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर दिन आपको कम से कम 20 यूनिट बिजली पैदा करके दे सकता है।

इसलिए जो भी घर में हर दिन 20 यूनिट बिजली की खपत हो रही है वह परिवार 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकता है और अपने घर का बिजली बिल ज़ीरो कर सकता है।

हर दिन 20 यूनिट का मतलब आप घर में 1 टन के 3 ऐसी यदि प्रतिदिन 3 घंटे चलाते है तब भी प्रतिदिन केवल 9 से 10 यूनिट बिजली की ही खपत होगी।

इसके अलावा बाकी बचे 10 से 12 यूनिट पावर से आप अन्य उपकरण जैसे बल्ब, पंखे, ब्लेन्डर, मिक्स्चर, फ्रीज़, टीवी, मोबाईल चार्जिंग आदि कर सकते है।

Images from Unsplash

5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत और इस पर कितनी सब्सिडी मिलेगी इसकी जानकारी के लिए आगे जरूर पढ़ें।

स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें।