क्या सोलर पैनल से सचमुच 25 वर्ष तक बिजली मिलती रहेगी?

आज के समय लगभग सारी कंपनिया सोलर पैनल पर 25 से 30 वर्ष की वारंटी देती है।

किन्तु आपको यह मालूम होना चाहिए की यह 25 वर्ष (10+15) के आधार पर होते है।

जिसमे पहले 10 वर्ष तक आपको सोलर पैनल का 90% पावर यानि की रिजल्ट मिलता है। और बाकी 15 वर्ष में यह रिजल्ट 80% तक होता है।

जी नहीं, 25 वर्ष होने के बाद आपके सोलर पैनल की क्षमता बहुत कम हो जाती है। जिससे बहुत अधिक बिजली पैदा नहीं हो सकती।

तो क्या 25 वर्ष के बाद तुरंत सोलर पैनल बिजली बनाना बंद कर देगा? 

सोलर पैनल की क्षमता बारिश, पवन, गर्मी, ठंड और सूर्य की किरणों की वजह से कम होने लगती है।

किस कारण से सोलर पैनल की क्षमता कम होने लगती है?

All Image Credit: Unsplash

सोलर पैनल का रखरखाव सही तरीके से करने के लिए समय समय पर क्लीन करने के साथ साथ उसे इस प्रकार से लगाना चाहिए ताकि ज्यादा पवन की वजह से वाइब्रैशन ना हो।

सोलर पैनल का रखरखाव कैसे कर सकते है?

आगे पढ़ें:  1/2/3/5 किलोवाट सोलर पैनल से घर में क्या क्या चल सकता है?