सोलर पैनल लगाने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है की कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाए!

ताकि आपको सोलर पैनल इंस्टॉल करने पर अधिक खर्च भी ना करना पड़े और आपके घर का लाइट बिल भी ज़ीरो हो जाएं। 

इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है की आपके घर में हर महीने कितने यूनिट बिजली की खपत हो रही है। 

जैसे की आपका लाइट बिल हर महीने 1000 रुपए तक आ रहा है और प्रति यूनिट की कीमत 7 रुपए है तो इसका मतलब यह हुआ की आपको हर महीने लगभग 140 यूनिट की आवश्यकता रहती है। 

आपको बात दें की 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने से हररोज 3 से 4 यूनिट बिजली पैदा हो सकती है। यानि की पूरे महीने में 120 यूनिट तक बिजली पैदा होगी। 

किन्तु आपको जरूरत है 140 यूनिट की यानि की आपको 1.2 किलोवाट की क्षमता वाला सोलर पैनल लगाना जरूरी होता है। 

अब आपको अपने क्षेत्र में जिस हिसाब से प्रति यूनिट की कीमत चल रही है उस हिसाब से आपको भी calculation करना होगा। 

यदि आप इस calculation से जुड़ी जानकारी और भी गहराई से जानना चाहते है तो Learn More के विकल्प पर जरूर क्लिक करें। 

स्टोरी अच्छी लागि है तो इसे दूसरों के साथ शेयर भी जरूर करें। 

Arrow