भारत में सोलर ऐसी की कीमत क्या है और इसे खरीदना सही है या नहीं? आइए जानते है...

गर्मी की सीजन शुरू होते ही सभी के मन में AC लगाने का खयाल आता है साथ ही साथ बिजली बिल की भी टेंशन शुरू हो जाती है। 

ऐसे में सभी लोग सोलर ऐसी का विकल्प ढूँढने लगते है ताकि कम बिजली बिल से ही ऐसी की ठंडक को महसूस कर सकें। 

ऐसे में हम आपको भारत की ही एक कंपनी जो सोलर ऐसी का निर्माण करती है उसकी कीमत की जानकारी देने जा रहे है। ताकि आप अपने घर में Solar AC का इस्तेमाल कर सकें।

दोस्तों, Exalta नाम की एक कंपनी भारत में सोलर ऐसी बनती है। जिसके 1 टन सोलर ऐसी की कीमत 45 हजार रुपए है। हालांकि इसमे अलग अलग कई प्रकार के मॉडल भी आते है।

किन्तु आप जरा सोचिए की सोलर ऐसी खरीदने से आप केवल ऐसी का बिजली बिल ही ज़ीरो कर सकते है। घर में यूज होने वाले अन्य उपकरणों का बिजली बिल तो आपको देना ही होगा।

All Images: Unsplash

इसी को देखते हुए हम यह सोचते है की सोलर ऐसी में किया गया इनवेस्टमेंट अधिक लाभदायी साबित नहीं हो सकता। 

Next: सोलर ऐसी से अधिक फायदा है या सोलर पैनल से? आपके लिए कोन सा उपाय सही है जानिए...

यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर भी करें।