गर्मी की सीजन में सोलर AC खरीदें या सोलर पैनल लगाए? किसमे है ज्यादा फायदा और क्या है आपके लिए सही!

pmsuryodayyojanaonline.in

Trending

गर्मी का सीजन शुरू होते ही सभी लोगो के मन एकबार एसी खरीदने का विचार जरूर आता है। किंतु अधिक बिजली बिल को वजह से कई सारे लोग AC नहीं लगाते। किंतु इसका बेहतरीन उपाय आज के समय में आ गए है जैसे की आप Solar AC भी लगा सकते है या फिर सोलर पैनल लगाकर साधारण ac का इस्तमाल भी कर सकते है। सोलर एसी और सोलर पैनल दोनो में से कोन सा उपाय आपके लिए सही रहेगा इसकी जानकारी आपको इस लेख के जरिए मिलने वाली है।

ताकि आप अगले 20 से 25 सालो के लिए गर्मी की सीजन में ठंड का अहसास प्राप्त कर सकें और वो भी कम से कम बजट में! तो आइए जानते है Solar AC खरीदे या फिर सोलर पैनल लगाए!

सोलर एसी क्या है और इसके फायदे

जैसे की नाम से ही पता चलता है की यह एक ऐसा एयर कंडीशनर (AC) होगा जिसे आप सोलर एनर्जी की मदद से चला सकेंगे जिसे सोलर एसी कहा जाता है। सोलर एसी का मतलब आपको ac चलाने पर किसी भी तरह का बिजली बिल नहीं आएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको एसी की वजह से सबसे अधिक बिजली बिल भरने की जरूरत नहीं रहेगी।

सोलर पैनल क्या है और इसके फायदे

यह एक ऐसा उपकरण है जिसे लगाने से सूर्य की किरणों से घर में उपयोग की जाने वाली बिजली पैदा की जा सकती है। सोलर पैनल लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आपको 60% तक सब्सिडी भी दी जा रही है। इसके अलावा सोलर पैनल का मेंटेनेंस और उन्हे क्लीन रखने का खर्च भी बहुत कम होता है।

सोलर एसी लगाने में कितना खर्च आएगा? (Solar AC Price)

कोई भी उपकरण खरीदने से पहले हमे उसकी कीमत जाननी बहुत ही जरूरी होती है जिससे हम पता लगा सकें की इतने रुपए खर्च करके हमे कितने समय तक लाभ हो सकता है। तो हम आपको बता देते है की फिलहाल भारतीय बाजार में सोलर एसी की कीमत अलग अलग कंपनी पर निर्भर रहती है। उदाहरण के तौर पर Exalta नाम की कंपनी की सोलर एसी 45,000 रुपए से शुरू होकर तकरीबन 3 लाख रुपए तक के सोलर एसी आते है। हालांकि इसकी कीमत सोलर एसी कितने टन का है उस पर भी निर्भर रहती है।

सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आएगा? (Solar Panel Price)

आमतौर पर सोलर पैनल लगाने में बहुत खर्च आता है। जब की अब भारत सरकार सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी दे रही है इसलिए आप सोलर पैनल लगाने के बारे में सोच सकते है। सोलर पैनल लगाने के बाद आप साधारण सा कोई भी सोलर पैनल से पैदा की गई बिजली से चला भी सकते है। आज के समय में यदि आपको 1 टन का एसी चलाना है तो सामान्य तौर पर 1 घंटे में 1.5 यूनिट बिजली खर्च करता है।

यदि आप दिन में 3 घंटा भी यह 1 टन का AC चला रहे है तब भी आपको तकरीबन 5 यूनिट बिजली की जरूरत होगी। इसके अलावा घर के अन्य उपकरण जैसे की टीवी, फ्रीज, पंखा, बल्ब आदि के लिए भी बिजली की जरूरत होगी। इस हिसाब से आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते है तो आपको उसकी कीमत सब्सिडी हटाने के बाद लगभग 70,000 रुपए में पड़ेगा।

सोलर पैनल ज्यादा टिकेगा या फिर सोलर एसी!

दोस्तो, अब देखो सोलर एसी भी सोलर पैनल पर चलता है और इसकी आयु तकरीबन 20 से 25 वर्ष की होती हैं। इसलिए आप चाहे किसी भी विकल्प साथ जाएं यानी की हमारा कहने का मतलब यह है की दोनो ही परिस्थिति में आपको बड़ा फायदा होगा। बस आपको कीमत के बारे में सोचकर किसी भी उपकरण को लगाना चाहिए। बाकी आपके लिए क्या सही रहेगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

आपके लिए क्या है बेहतर, Solar Panel या फिर Solar AC?

हां यह बात सच है की 1 टन एसी के मामले में सोलर पैनल सोलर एसी के मुकाबले महंगा लगेगा। किंतु यदि आप एकबार सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगा देते है तो एसी के साथ साथ आप अपने घर के अन्य उपकरण भी बिलकुल मुफ्त में चला सकते है। यदि आपके घर में रेगुलर उपयोग में लेने वाले ही उपकरण है तो आप 3 किलोवाट सोलर प्लांट से घर का बिजली बिल जीरो भी कर सकते है। इसलिए हमारे हिसाब से तो आपको सोलर एसी की जगह पर सूर्य घर योजना का लाभ उठाकर सोलर पैनल ही लगाना चाहिए ताकि आपको अधिक फायदा मिले।

Overview

FeatureSolar ACSolar Panel
PriceFrom Rs. 45,000From Rs. 50,000
SubsidyNot AvailableAvailable
Benefitsसिर्फ ऐसी फ्री चलेगाऐसी के साथ-साथ अन्य उपकरण भी चलेंगे
Sustainability20 से 25 वर्ष20 से 25 वर्ष
Electricity Bill~ 0~ 0

Read More:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in