सूर्योदय योजना सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी पर सीधा असर करती है। जिसके चलते आप इन स्टॉक्स पर जरूर नजर रखें। 

जो भी लोग शेयर मार्केट में रुचि रखते है उसके लिए यह समय सोलर स्टॉक्स में निवेश करने के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है। क्योंकि आगामी समय में केंद्र सरकार की ओर से 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने वाली है। 

एचपीएल इलेक्ट्रिक नाम की यह कंपनी बिजली बिलों के लिए स्मार्ट मीटर बनती है। अब सोचो जब पीएम सूर्योदय योजना के तहत जब सोलर पैनल लगे जाएंगे तब इस कंपनी के मीटर लगने से कंपनी के साथ इसके स्टॉक्स भी ग्रो कर सकते है। 

HPL Electric

Genus Power 

Genus Power भी बिल्कुल आगे की स्लाईड में दी गई कंपनी की तरह ही सोलर पैनल ,एन लगे स्मार्ट मीटर का प्रोडक्शन करती है। इसलिए ऐसा अनुमान है की इस कंपनी के शेयर में भी काफी उछाल देखने को मिल सकता है। 

tata Power 

अब आपको क्या लगता है की सौर एनर्जी की बात हो रही है और हमारे देश की शक्ति टाटा पावर इसमे कैसे पीछे हट सकती है। जैसे ही सूर्योदय योजना की घोषणा होती है उसके दूसरे दिन ही टाटा पावर के शेयर में उछाल देखने को मिल था। 

Adani green energy 

पिछले कुछ समय में अदानी की कंपनी में काफी उतार चढ़ाव देखने के बाद अब प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के कारण अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी आने वाले समय में उछाल देखने को मिल सकता है। 

websole energy

वेबसोल एनर्जी द्वारा सोलर पैनल के लिए जरूरी सोलर सेल और उसके मॉड्यूल का निर्माण करती है। अब सरकार को भी इस तरह की जानी मणि कंपनी को ही ऑर्डर देने होंगे ताकि 1 करोड़ रूफ्टाप सोलर पैनल लगाए जा सकें। 

1. Websole Energy 

2. adani green energy 

3. hpl electric 

4. genus power

5. tata power

यह स्टॉक्स हमारे रिसर्च के मुताबिक है आप निवेश करने से पहले अपना रिसर्च जरूर करें। 

Arrow

सोलर स्टॉक्स की अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।