Pradhan Mantri Suryoday Yojana Stocks 2024: जैसे कि हम सबको मालूम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्योदय योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के जरिए देश में आने वाले समय में एक करोड़ परिवारों के घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाने वाले हैं। अब जाहिर सी बात है कि रूफटॉप सोलर के अलग-अलग स्पेयर पार्ट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा भी बढ़ने वाला है।
अब सोलर कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा तो उसके शेयरहोल्डर का मुनाफा भी अवश्य बढ़ाने वाला है। इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अपने रिसर्च के अनुसार ऐसी पांच कंपनी की जानकारी देंगे जिसके शेयरों की कीमत सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana Company List) के कारण आने वाले निकट समय में बढ़ सकती है।
Contents
- 1 Pradhan Mantri Suryoday Yojana Stocks Company List
- 1.1 PM सूर्य घर Top 5 Solar Stocks List
- 1.2 Borosil Renewable पर रखे नजर
- 1.3 Tata Power के शेयरों में हुआ उछाल
- 1.4 Websol Energy के शेयर की कीमत में लगी 10% की सर्किट
- 1.5 Genus Power के शेयर में भी देखने को मिला उछाल
- 1.6 HPL Electric Share Price Overview
- 1.7 IREDA शेयर प्राइस – Renewable एनर्जी का है दबदबा
Pradhan Mantri Suryoday Yojana Stocks Company List
हमारे हिसाब से नीचे जो कंपनियों की लिस्ट दे रखी है उसे कंपनी के शेयर की कीमत पर आपको नजर रखनी होगी क्योंकि जैसे ही नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की गई इस वक्त इनमें से कुछ कंपनियों के शेयरों की कीमत में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला था। किंतु पहले आप नीचे दी गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना स्टॉक्स कंपनी की लिस्ट ध्यानपूर्वक जरूर देखें।
PM सूर्य घर Top 5 Solar Stocks List
- Borosil Renewable
- Tata Power
- Websol Energy
- Genus Power
- HPL Electric
Borosil Renewable पर रखे नजर
बोरोसिल रिन्यूएबल कंपनी रूफटॉप सोलर के लिए जरूरी सोलर ग्लास का मैन्युफैक्चरिंग करती है। आपको यह जानकारी दे देते हैं कि जैसे ही सूर्योदय योजना की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई उसके दूसरे दिन पर ही बोरोसिल रिन्यूएबल की शेयर की कीमत में 19% उछाल देखने को मिला था। योजना की घोषणा करने से पूर्व इस कंपनी के शेयर की कीमत 510 रुपए के आसपास थी और घोषणा के पश्चात तुरंत 570 रुपए के पार हो चुकी है। इस आर्टिकल को लिखते वक्त Borosil Renewable Share Price 621 रुपए तक पहुंच गई है। जो की पिछले 52 सप्ताह की ऑल टाइम हाई प्राइस है।
Tata Power के शेयरों में हुआ उछाल
टाटा कंपनी को आज के दिन में कौन नहीं जानता! इसकी ही एक पेटा कंपनी टाटा पावर सोलर जो की रिन्यूएबल एनर्जी के साथ जुड़ी हुई है। जैसे ही प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की गई उसके चार दिनों के भीतर इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 4% उछाल देखने को मिला है। क्योंकि शुक्रवार के दिन जब मार्केट बंद हुआ तब इसकी कीमत 349 के आसपास थी किंतु उसके अगले शुक्रवार के दिन टाटा पावर की शेयर की कीमत 366 रुपए के पास पहुंच चुकी है।
Websol Energy के शेयर की कीमत में लगी 10% की सर्किट
रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए कई तरह के पार्ट्स अलग-अलग कंपनी द्वारा निर्मित किए जाते हैं। इसी में वैबसोल एनर्जी सिस्टम के माध्यम से सोलर पैनल में जरूरी फोटोवोल्टिक मोनो क्रिस्टल लाइन सोलर सेल और उनके माड्यूल बनाने का कार्य करती है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा होने से पूर्व इस कंपनी के शेयर की कीमत 275 रुपए के आसपास थे किंतु इस योजना की घोषणा होने के पश्चात तुरंत इसमें उछाल आने से इसकी कीमत ₹300 के पार जा चुकी थी। और घोषणा के एक सप्ताह बाद इसकी कीमत 331 रुपए के आसपास पहुंच गई है।
Genus Power के शेयर में भी देखने को मिला उछाल
अब यदि सोलर एनर्जी से जुड़ी बात की ही जा रही है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि सोलर पैनल में जो स्मार्ट मीटर लगते हैं उसके मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी का शेयर भी आने वाले समय में तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसी ही एक कंपनी Genus Power है जो एशिया पेसिफिक रीजन के अंदर स्मार्ट मीटरिंग का सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।
फिलहाल इस योजना की घोषणा के पश्चात इस कंपनी के शेयर की कीमत में बहुत बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला है किंतु यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में इस कंपनी के शहर में भी बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। इस कंपनी ने पिछले समय तकरीबन डेढ़ करोड़ स्मार्ट मीटर की सप्लाई करके रिकॉर्ड भी बनाया है।
एचपीएल इलेक्ट्रिक नाम की यह कंपनी भी स्मार्ट मीटरिंग सर्विस प्रोवाइड करती है। फिलहाल इस कंपनी के शेयर की कीमतों में ज्यादा बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला है किंतु सूर्योदय योजना की वजह से आने वाले समय में इनकी शेयर प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती है। लेख लिखने के समय से पिछले 6 महीने पर इस शेयर की कीमत 210 रुपए के आसपास थी जो की जनवरी 2024 के अंत तक इसकी कीमत ₹290 से ऊपर हो चुकी है।
IREDA शेयर प्राइस – Renewable एनर्जी का है दबदबा
आपको बताना चाहते है की इरेडा जिसका फूल फॉर्म Indian Renewable Energy Development Agency Limited होता है वह renewable एनर्जी से जुड़ी कंपनी को आसान लोन मुहैया कराती है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में इस कंपनी को पिछले साल 2023 में ही लिस्ट की गई है। जिस पर भी आप अपनी नजर जरूर बनाए रखें। हाल ही के दिनों में इस शेयर की कीमत 300 का आंकड़ा भी पार कर चुकी है।
Conclusion: तो दोस्तों हमने हमारे रिसर्च के मुताबिक प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करने के पश्चात आने वाले समय में जिस भी कंपनी के स्टॉक में उछाल देखने को मिला है और आने वाले समय में उछाल देखने को मिल सकता है ऐसी पांच कंपनी की लिस्ट (Pradhanmantri Suryoday Yojana Stocks Company List) यहां पर दी है। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने हिसाब से शेयर मार्केट के एक्सपर्ट या फिर ऑथराइज़्ड SEBI की सलाह लेकर कंपनियों में निवेश कर सकते हैं। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। पीएम सूर्योदय योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट में अन्य लेख भी देख सकते हैं।
Home Page | Pradhanmantri Suryoday Yojana Scheme Details |
सूर्योदय योजना में आवेदन कैसे करें? | PM Suryoday Yojana Online Apply |