टाटा कंपनी का 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने पर कितना खर्च आएगा?, आइए जानते है...

सबसे पहले तो आप यह जान लो की सोलर सिस्टम से घर में बिजली पैदा करने के लिए सोलर पैनल के अलावा अन्य उपकरणों की भी जरूरत होती है जैसे की... इनवर्टर, नेट मीटर, बैटरी आदि। 

3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको 330 वाट के 9 सौर पैनल की आवश्यकता रहेगी। जिसली अंदाजन कीमत 80 से 90 हजार रुपए तक जा सकती है। 

इसके अलावा यदि आप off grid सोलर पैनल लगाते है तो आपको बैटरी की आवश्यकता भी रहेगी। 3 किलवाट सोलर पैनल हेतु आपको 150 amp की 3 बैटरी लगेगी। 

इसके अलावा आप चाहे on grid सोलर पैनल लगाए या फिर off grid आपको एक इनवर्टर की भी जरूरत होगी। जिसका खर्च भी अलग से होगा। 

इसके साथ साथ सोलर पैनल लगाने हेतु जो फ्रेम तैयार की जाएगी उसका खर्च भी आपको जोड़ना होता है। 

कुल मिलकर आपको 90 हजार के सौर पैनल, 35 हजार का इनवर्टर, यदि off grid है तो 35 हजार की बैटरी और फ्रेम का खर्च तकरीबन 20 हजार के आसपास रहेगा।  यानि की टाटा का 3 किलोवाट का कुल खर्च 1 लाख 80 हजार के आसपास होगा। 

अब यदि आप on grid पैनल लगाते है तो आपको 35 हजार का बैटरी का खर्च नहीं देना होगा। जब की ज्यादातर लोग ऑन ग्रिड पैनल ही लगाते है। 

इस खर्च में से आप पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाकर 40% सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है ताकि आपका खर्च और भी कम हो सकें। 

All Image: Tata Power Solar

Read More:

यहां जानें की आप 1/2/3/5 किलोवाट सोलर पैनल के जरिए घर में कोन से उपकरण चला सकते है?