मै फ्लैट में रहता हु तो क्या मुझे पीएम सूर्य घर योजना का लाभ मिल सकता है?
शहर छोटा हो या बड़ा आजकल ज्यादातर लोग फ्लैट यानि की अपार्टमेंट में रहना ज्यादा पसंद करते है। ऐसे में हमें यह जानना जरूरी है की क्या फ्लैट या फिर अपार्टमेंट में रहते परिवारों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली का लाभ मिलेगा या नहीं?
इसके लिए आपको सूर्य घर योजना की पात्रता को एकबार समझना जरूरी होता है। जिसमे यह साफ साफ बोला गया है की यदि घर आपके नाम का है और उस घर की छत पर आपका मालिकाना अधिकार है तो आप पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगा सकते है।
इस हिसाब से देखें तो फ्लैट तो आपके नाम का है किन्तु उसकी छत पर आपका मालिकाना अधिकार नहीं होता है। तो ऐसे में फिर भी हमें सूर्य घर सोलर पैनल लगाना है तो क्या करें?
पहला तो आपके बिल्डिंग में जीतने भी फ्लैट है वह सभी मिलकर बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगाने से सहमत हो जाते है तो आप इस योजना का लाभ फ्लैट में रहते हुए भी उठा सकते है। किन्तु सभी लोग सहमत ना हो तो क्या करें?
सभी लोग सहमत नहीं है तो आप सोसाइटी के ओनर और सभी फ्लैट ओनर से रीक्वेस्ट कर सकते है की वह तुम्हें सोलर पैनल इंस्टॉल हो सकें उतनी जगह दें। यह आप रेंट पर ले सकते हो। जिसका रेंट आप हर महीने सोसाइटी को देंगे।
कई सोसाइटी के नियमों के आधीन इस प्रकार से कोई रेंट पर नहीं भी देता है। इसकी जानकारी आपको अपनी सोसाइटी ऑफिस से लेनी होगी।
एक और बात आपको यह भी ध्यान में रखनी होगी की कहीं रेंट आपके हर महीने आ रहे बिजली बिल जितना या फिर उससे अधिक ना हो। क्योंकि फिर तो आपको नुकसान होगा।