यहां पर आपको इंडियन बैंक द्वारा सोलर पैनल हेतु दिए जाने वाले लोन की सम्पूर्ण जानकारी दे रखी है तो आइए जानते है विस्तार से...
इंडियन बैंक जो एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसने टाटा पावर के साथ समजौता करके लोगों को बैंक से सस्ते ब्याज पर लोन देने का फैसला लिया है।
आपको बताना चाहते है की बैंक की ओर से आपको मात्र 7% की दर से सोलर लोन दिया जा रहा है यदि आप अधिकतम 3 KW का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो...
सबसे बड़े फायदे की बात तो यह है की आपको 3 किलोवाट तक की लागत के लिए 2 लाख रुपए का लोन बिना collateral जमा की ही दिया जाएगा।
मान लो की आपने 2 लाख रुपए का सोलर लोन इंडियन बैंक से लिया है तो आपको उसका भुगतान करने की अवधि भी 10 वर्ष तक दी जाएगी। यानि की 120 किस्तों के जरिए आप लोन की राशि जमा कर सकेंगे।
यदि आप 3 किलोवाट से अधिक क्षमता का सोलर प्लांट लगाना चाहते है तो आपको इंडियन बैंक से 6 लाख रुपए का लोन मिलेगा किन्तु हां इसका ब्याज दर 10.8% तक जा सकता है।
Images from Unsplash
NEXT: इंडियन बैंक से लोन लेने हेतु आपको कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है इसकी जानकारी लेने के लिए आगे जरूर पढ़ें।