भड़ला सोलर पार्क की रसप्रद बातें, 100 लोगों में से केवल 1 ही जानता है!
भड़ला सोलर पार्क
भड़ला सोलर पार्क केवल भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है।
बिजली का उत्पादन
आपको बता देना चाहते है की भड़ला सोलर प्लांट की कपैसिटी 2245 मेगवाट तक है। जिससे यह दुनिया का बड़ा प्लांट बन जाता है।
Bhadla Solar Park Area
यह प्लांट इतना बड़ा है की मुंबई के वानखेडे स्टेडियम से 1000 गुण बड़ा है। जिसका एरिया 14,000 एकड़ में फैला हुआ है।
Bhadla Solar Park Location
भड़ला सोलर पार्क जोधपुर से 225 किलोमीटर दूर थार रेगिस्तान के बीच राजस्थान में लगाया गया है।
Bhadla Solar Plant
इस सोलर प्लांट को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था जिसमे तकरीबन 10 लाख सोलर प्लेट लगाई गई है।
इतनी ज्यादा सोलर पैनल का रखरखाव और साफ रखने के लिए वहां पर रोबोट की मदद से धूल की सफाई समय समय पर की जाती है।
Image Credit: Unsplash
सोलर पैनल से जुड़ी और पीएम सूर्योदय योजना की अधिक जानकारी के लिए आगे जरूर पढ़ें।
आगे पढ़ें