सोलर पैनल वाले घरों में क्या बारिश के कारण नहीं जलेगी लाइटे?

बारिश का मौसम शुरू होते ही कई बार 2 से 3 दिन के लिए सूर्य की रोशनी धरती पर आती ही नहीं है। 

ऐसे समय में हर किसी के मन में यह प्रश्न रहता है की क्या अब सोलर पैनल से बिजली नहीं बनेगी?

एक सीधी सी बात आपको ध्यान में रखनी होगी की सोलर पैनल सीधे सूर्य की किरणों के संपर्क में ना आने के बावजूद भी बिजली पैदा कर सकते है।

बारिश के मौसम में चाहे कितनी भी बारिश क्यू ना हो किन्तु दिन में रात जितना अंधेरा नहीं होता। 

images: Unsplash

यानि की कही ना कही सूर्य का प्रकाश सोलर पैनल को मिल ही जाता है जिससे वह इलेक्ट्रिसिटी पैदा कर सकें।

किन्तु हां यह बात  भी इतनी ही सच है की गर्मी के मौसम जितनी बिजली बारिश के मौसम में सोलर पैनल से नहीं बन सकती। 

इसके विपरीत बारिश के मौसम में आपको कम बिजली की आवश्यकता रहती है क्योंकि ऐसी चलाने की जरूरत नहीं रहती।

किन्तु इतनी बिजली तो जरूर बनेगी जिससे घर के सामान्य उपकरण जैसे की पंखे, बल्ब, टीवी और फ्रीज़ आसानी से चल सकें।

सोलर पैनल और इससे जुड़ी योजना की अधिक जानकारी के लिए आप "आगे पढ़ें" के विकल्प पर जरूर क्लिक करें।