UP Solar Pump Yojana 2024-25: योगी सरकार उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ चुकी है। जिसके अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को सोलर पंप सब्सिडी पर दिए जा रहे है। जो भी किसान पीएम कुसुम योजना के तहत Solar Pump अपने खेतों में लगाना चाहते है वह जल्द से जल्द agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन टोकन बुकिंग के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं।
आइए आपको सबसे पहले यूपी सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के बारे में बताते है ताकि आप इसका लाभ आसानी से उठा सकें।
Contents
UP Solar Pump Yojana – 54,000 किसानों को मिलेंगे सोलर पंप
योगी सरकार ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है की किसानों को सोलर पम्प के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लॉटरी के जरिए आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। अलग अलग जनपद में तारीख 27 फरवरी से किसानों टोकन बुकिंग के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर लिंक जारी किया है। उसके अनुसार यूपी के 54 हजार किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप देने की घोषणा वर्ष 2024-25 के लिए की गई है। इसलिए आप भी आगे बताई गई प्रोसेस को फॉलो कर आवेदन जरूर से कर लें।
यूपी में सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी?
सबसे पहले तो आपको अपने बोरिंग के हिसाब से कृषि सोलर पंप का चयन करना जरूरी हैं। यदि आप 2 से 5 HP (हॉर्सपावर) का सोलर पंप लेना चाहते है तो योगी सरकार आपको 70 फीसदी तक अनुदान देती है। जिसमे आपको 1 लाख रुपए से लेकर तकरीबन 2 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल जाएगी। इसके अलावा यदि आप 7.5 एचपी से 10 एचपी का Agriculture Solar Pump लेना चाहते है तो उत्तर प्रदेश सरकार PM Kusum Yojana के तहत 40 से 45 फीसदी तक सब्सिडी देगी।
सोलर पंप आवेदन हेतु ये है नियम/शर्ते
यूपी सोलर पंप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको सरकार की यह शर्ते जानना बहुत जरूरी है।
- आवेदन हेतु सबसे पहले किसान को agriculture.up.gov.in पर टोकन बुकिंग करना जरूरी है।
- टोकन बुकिंग के दौरान आपको 5000 रुपए टोकन मनी देना जरूरी होता हैं।
- बोरिंग के नियम…
- 2 HP हेतु 4 इंच बोरिंग
- 3 एवं 5 एचपी हेतु 6 इंच बोरिंग
- 7.5 एवं 10 एचपी हेतु 8 इंच बोरिंग
- यदि सत्यापन के दौरान इतनी बोरिंग नहीं होगी तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। और टोकन मनी भी वापस नहीं मिलेगी।
- एकबार टोकन कन्फर्म होने के बाद किसानों को 14 दिनों के भीतर बाकी की राशि इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में या फिर ऑनलाइन जमा करनी जरूरी है।
- जिन किसानों को ट्यूबवेल के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे ऐसे ऐसे किसान सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
इसे पढ़ें: यूपी में सूर्य घर योजना के तहत मिलेगी सबसे अधिक सब्सिडी, जानिए
यूपी में सोलर पंप हेतु ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)
स्टेप 1: सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (https://agriculture.up.gov.in/)
स्टेप 2: अब आपको मैन पेज पर ही “अनुदान पर सोलर पंप/ कृषि यंत्रो हेतु बुकिंग करें एवं टोकन जनरेट करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर दिशा निर्देश वाला पेज ओपन हो जाएगा। जिसे आप पूरा जरूर पढ़ें और अंत में “आगे बढ़ें” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब नए खुले पेज में आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उस पर आया हुआ ओटीपी वेरिफाई कर लें।
स्टेप 5: इसके पश्चात आपको अपनी सामान्य जानकारी एयर आप कितने हॉर्सपावर का Solar Pump लेना चाहते है वह दर्ज कर दें।
स्टेप 6: अब आपको टोकन मनी जमा करने के बाद घोषणा पत्र भी भर लें।
स्टेप 7: अंत में आपको बुकिंग करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप भी यूपी में सोलर पंप हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आपको बता देना चाहते है की UP Solar Pump Yojana 2024-25 के तहत 27 फरवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन प्रक्रिया लक्ष्य की समाप्ति तक शुरू रखी जाएगी। इसलिए आप जल्द से जल्द आवेदन जरूर कर लें। और इसी प्रकार सोलर योजना से जुड़ी सभी जानकारी को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए pmsuryodayyojanaonline.in पर जरूर विजिट करें और हमसे व्हाट्सएप पर भी जुड़ जाएं।
यहां पढ़ें: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया