Havells 4kw Solar System: सिर्फ इतने में लगेगा सब्सिडी के साथ और 25 साल के लिए फ्री बिजली

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

आप भी अधिक बिजली बिल से परेशान हो चुके है तो आपके लिए भी हैवेल्स का 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम बिजली बिल की टेंशन खत्म कर सकता हैं क्योंकि एकबार 4 kw का सोलर पैनल लगाने के बाद आपको अगले 25 सालो के लिए बिजली का बिल भरने की आवश्यकता नही रहेगी।

4 किलोवाट का सोलर सिस्टम ऐसे घरों में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हे बिजली की अधिक आवश्यकता रहती है यानी जिसके घर में अधिक बिजली कंज्यूम करने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण है जैसे ऐसी, हीटर आदि। खुशी की बात तो यह है की आपको सरकार से सब्सिडी भी मिल जाएगी इसलिए हैवेल्स 4 किलोवाट की कीमत कम हो जाती है।

देखें हैवेल्स 4 kw सोलर सिस्टम के बारे में

देखिए सोलर सिस्टम 3 तरह के होते है इसलिए सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपको कौन सा सिस्टम लगाना है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके एरिया में पावर कट होने की संभावना कम रहती है और आप सब्सिडी लेना चाहते है तो आप ऑन ग्रिड सोलर पैनल के साथ जा सकते है। वही आपके एरिया में लगातार पावर कट होने की संभावना बनी रहती है तो आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते है जिसमे पावर को स्टोर करने के लिए बैटरी भी दी जाती हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

वही 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम उन परिवारों को ज्यादा फायदा दिला सकता है जिस परिवार को हर महीने 400 से 500 यूनिट बिजली बिल आ रहा है। तो यदि आपने 4 किलोवाट का मन बना लिया है तो और इसकी कीमत के बारे में जान लेते है।

Havells 4 KW On-Grid System का कितना खर्चा आएगा?

यदि आप हैवेल्स 4 किलोवाट ऑन ग्रिड सिस्टम लगाने की सोच रहे है तो ऐसा मान लीजिए की सिस्टम इंस्टॉल होने के बाद आपके घर का बिजली बिल बहुत कम या फिर जीरो भी हो सकता है। क्योंकि इसे लगाने के बाद हर दिन लगभग 15 से 17 यूनिट बिजली बनना शुरू हो जाएगी।

हैवेल्स 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में कई उपकरण आते है जैसे की 335 वाट के 12 सोलर पैनल, नेट मीटर, सोलर डीसी वायर, ac वायर, एसीडीबी बॉक्स, डीसीडीबी बॉक्स, अर्थिंग मीटर के साथ साथ 4 kva solar inverter भी आदि। यह पूरा सिस्टम इंस्टॉल करने का खर्च तकरीबन 2.5 लाख के आसपास रहेगा। जिसमे आपको सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी।

यहाँ जाने 2000 रुपए बिजली बिल आने पर कितने किलोवाट का लगाए सोलर पैनल?

कितनी मिलेगी सरकारी सब्सिडी?

ये हुई ना बात! क्योंकि जब सरकार सोलर पैनल पर सब्सिडी ऑफर कर रही है तो क्यू ना हमे सब्सिडी का लाभ उठाना चाहिए। तो सुनो 4 किलोवाट के सिस्टम पर अभी के रेट के अनुसार आपको पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से 78 हजार रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार से मिल जाएगी। यानी आपको हैवेल्स 4 kw का सोलर सिस्टम 1 लाख 80 हजार के आसपास पड़ेगा इतना ही नही यदि आप जिस राज्य से है वहां की सरकार भी यदि सब्सिडी दे रही है तो यह खर्च और भी कम हो सकता है।

कहां से खरीदे हैवेल्स का 4 किलोवाट सोलर पैनल?

देखिए दोस्तो हम आपको हैवेल्स का सोलर सिस्टम खरीदने के लिए उसी की ऑफिशियल वेबसाइट का सुझाव देंगे किंतु फिर भी आप अपने अनुसार किसी भी हैवेल्स के डीलर या फिर अपने हिसाब से अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 30 हजार में मिलेगा 2 किलोवाट का सोलर पैनल!

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in