1500 से 2000 रुपए बिजली बिल आने पर लगाए इतने किलोवाट का सोलर पैनल, जीरो हो जाएगा बिल

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

बिजली बिल के भुगतान का समय आता है तब हम अपने पॉकेट को खाली करना नही चाहते किंतु क्या करें भुगतान तो करना ही होगा। तो इस परिस्थिति में सोलर पैनल एक बहुत अच्छा विकल्प उभरकर सामने आ जाता है। यदि आप हर महीने 1500 से 2000 रुपए बिजली बिल भर रहे है तो आपको हम बताएंगे की आपको कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहिए ताकि पहले महीने से ही आपका बिजली बिल जीरो हो जाए।

सोलर पैनल सिस्टम की एक खास बात यह है की आपको एकबार इंस्टॉल करने के बाद उसका ज्यादा रखरखाव करने की जरूरत भी नहीं होगी और अगले 20 से 25 सालो के लिए मुफ्त बिजली का लाभ भी उठा सकते है।

2000 रुपए बिजली बिल आने पर जाने यूनिट्स का कैलकुलेशन

यह सबसे पहले जानना जरूरी होता है की आपके एरिया में 1 यूनिट बिजली बिल का कितना पैसा है। इस हिसाब से आपको कैलकुलेशन करना चाहिए। भारत में रेज़िडेन्शल विस्तार में लगभग 1 यूनिट का बिजली की कीमत 8 रुपए के आसपास रहती है। इस कैलकुलेशन के हिसाब से यदि आपके घर में हर महीने 2000 रुपए बिजली बिल आ रहा है तो इसका मतलब यह हुआ की आपको हर महीने 250 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ती है। तो चलो अब यह जानते है की 250 यूनिट बिजली सोलर पैनल से बनाने के लिए कितने किलोवाट सिस्टम की जरूरत रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने से 2000 रुपए का बिजली बिल होगा जीरो

सामान्य रूप से यदि आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते है तो वह आपको प्रतिदिन 4 यूनिट बिजली बनाकर दे सकता है। हालांकि यह क्षमता सोलर पैनल किस कंपनी का है और किस टाइप का है इस पर भी निर्भर होती है। किंतु आप 4 यूनिट लेकर चल सकते हैं। तो इस हिसाब से महीने में 250 यूनिट की जरूरत को पूरा करने के लिए आपको 2 से 2.5 Kilowatt solar system की जरूरत रहेगी। जो कोई भी सीजन में आपके बिजली बिल को जीरो करने में सहायता कर सकता है।

यह भी पढ़ें: जानें हैवेल्स 4 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

बिजली बिल जीरो करने में सोलर पैनल का आएगा इतना खर्चा

यदि आपके घर में 1500 से 2000 रुपए बिजली बिल आ रहा है तो हमने यह तो जान लिया की आपको 2 से 2.5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहिए किंतु इसके लिए कितना खर्चा आएगा इसकी जानकारी लेना भी जरूरी बनता है। तो सुनो 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत 60 हजार रुपए तक आएगी। इसमें भी कंपनी और सोलर सिस्टम के प्रकार पर निर्भर रहता है।

यदि आप 2.5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा रहे है तो आपको 1.5 लाख रुपए की जरूरत रहेगी। खुशी की बात तो यह है की इसमें सरकार आपको सब्सिडी भी देती है। यदि आप प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 2.5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते है तो आपको 70 हजार रुपए तक सब्सिडी मिल सकती है यानी की आप 2000 रुपए बिजली बिल को जीरो करना चाहते है तो आपको 70 से 80 हजार रुपए का सोलर सिस्टम लगाना पड़ेगा। जिससे आपके घर का बिजली बिल ज़ीरो हो सकता है।

यह भी पढ़ें: यूटीएल 400 वाट सोलर पैनल की प्राइस

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in