JMM सम्मान योजना: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, जानें किन महिलाओ को मिलेंगे 2500 रुपए हर महीने

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

सबसे पहले तो हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड में मईया सम्मान योजना लागू की उसकी काट निकालने के लिए भाजपा ने गोगो दीदी योजना की घोषणा कर दी और अब फिर से हेमंत सरकार ने झामुमो सम्मान योजना शुरू करने की बात बोल रही है। तो इसलिए आज आपको इस योजना से जुड़े हर एक पहलू की जानकारी देने वाले है।

आखिरकार किन महिलाओ को JMM Samman Yojana 2024 का लाभ मिलेगा और आवेदन करने के तरीका क्या है आदि।

JMM Samman Yojana – हेमंत सरकार की नई योजना

दरअसल गोगो दीदी योजना को टक्कर देने के लिए हेमंत सरकार ने जेएमएम सम्मान योजना निकाली है। हालांकि अभी इस योजना को किस दिन से लागू किया जाएगा इसकी विस्तृत जानकारी पार्टी ने नही दी हैं किंतु योजना के तहत आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए सीधे इसके बैंक खाते में जमा किए जाएंगे। यानी की महिलाओ को हर साल 30 हजार रुपए योजना के माध्यम से मिलेंगे।

किसे मिलेगा झामुमो सम्मान योजना का लाभ?

आमतौर पर जो भी महिलाएं मईया सम्मान योजना के लिए पात्र होगी उन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा किंतु फिर भी देखिए की केवल उन महिला को योजना का लाभ मिलेगा जिसकी आयु 21 से 50 वर्ष के बीच है। वही आवेदन करने वाली महिला आर्थिक रूप से कमजोर होगी तब ही पात्र होगी। इसके अलावा महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना जरूरी है।

कैसे करें आवेदन?

JMM ने झामुमो सम्मान योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लॉन्च कर दिया है और आवेदन करने की जानकारी के तौर पर ऐसा बताया जा रहा है की पार्टी के कार्यकर्ता पात्र महिलाओं के घर घर जाकर उनसे आवेदन फॉर्म भरवाने के काम करेंगे। ताकि महिलाओ को किसी भी सरकारी कार्यालय या फिर अन्य जगह पर धक्के लगाने की जरूरत ना रहें। हालांकि अभी भी योजना का संचालन किस प्रकार से होने वाला है इसकी अधिक जानकारी पार्टी ने सार्वजनिक नहीं की है।

क्या फर्क है गोगो दीदी और जेएमएम सम्मान योजना में?

देखिए दोस्तो 14 अक्टूबर के दिन होने वाली कैबिनेट बैठक में हेमंत सोरेन की सरकार JMM सम्मान योजना पर मुहर लगा सकती है। और आप नीचे दिए गए टेबल से भाजपा की गोगो दीदी योजना और JMM Samman Yojana के बीच क्या अंतर है वह देख सकते है।

योजना के तहत लाभगोगो दीदी योजनाJMM सम्मान योजना
किसने घोषणा कीभाजपा द्वाराजेएमएम द्वारा
लाभार्थी18 से 50 वर्ष की महिलाए21 से 50 वर्ष की महिलाए
लाभ की राशि हर महीने2100 रुपए2500 रुपए
लाभ की राशि सालाना25,200 रुपए30,000 रुपए
योजना की लास्ट डेटनिर्धारित नही हुईनिर्धारित नही हुई

यह भी पढ़ें: पीएम इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in