UTL 400 watt सोलर पैनल खरीदें इतनी कीमत में और घर में बनाए बिजली, इलेक्ट्रिसिटी बिल से पाए छुटकारा!

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

यूटीएल एक जानी मानी कंपनी है जो सोलर पैनल से जुड़े कई सारे प्रोडक्ट का सेलिंग करती है। गर्मी की सीजन में जब बिजली का बिल अधिक हो जाता है तब हमे सोलर पैनल की याद आती हैं ऐसे में हम आपको आज यूटीएल कंपनी के 400 वाट सोलर पैनल से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है।

जैसे की यूटीएल कंपनी का 400 वाट सोलर पैनल कहां से खरीदे और उसकी प्राइस क्या है। कितनी बिजली बनेगी और आप कितना पैसा बचा पाएंगे इसके साथ यूटीएल सोलर पैनल की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

यूटीएल 400 वाट सोलर पैनल

400 वाट का सोलर पैनल आपके घर में कई सारे छोटे उपकरण को चला सकता है। यह सोलर पैनल में 72 सोलर सेल लगे होते है जो एक मोनो सोलर पैनल है। यह सोलर पैनल 40 डिग्री से लेकर 85 डिग्री तक तापमान में आपके घर के लिए सोलर ऊर्जा यानी की बिजली बनाकर दे सकता है। इसकी खासियत ये है की यदि वातावरण में घने बादल है तब भी आपको बिजली मिलती रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्या है 400 वाट यूटीएल सोलर पैनल की कीमत?

यदि आप 400 वाट सोलर पैनल का एक पैक खरीदना चाहते है तो यह आपको 15 हजार रुपए के आसपास पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आप 400 वाट सोलर पैनल के 2 पैक खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 30 से 31 हजार रूपए में पड़ेगा। 400 वाट यूटीएल सोलर पैनल से आप घर में छोटे उपकरण जैसे की बल्ब, मोबाइल के लिए चार्जिंग आदि जला सकते हैं।

यह भी देखें: जाने कैसे सिर्फ 30 हजार में लगा सकते है सोलर पैनल सिस्टम?

कहां से खरीदे यूटीएल सोलर पैनल?

यूटीएल का सोलर पैनल खरीदने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते है। जहां से आपको आसानी से 400 वाट का सोलर पैनल मिल जाएगा। यही नहीं आपको वहां से अन्य उपकरण जैसे की इन्वर्टर आदि भी मिल जाएगा। इसके अलावा आप यूटीएल के डीलर से भी खरीद सकते है। यदि आप अमेजन से खरदना चाहते है तो वह भी आपको बेस्ट ऑफर प्रदान करता है। जब भी सेल चल रहा हो तब आप वहां से भी आसानी से खरीद पाएंगे।

कितनी मिलेगी वारंटी?

जो सोलर पैनल होगा उसकी वारंटी यूटीएल कंपनी की ओर से 10 वर्ष की रहने वाली है। जब की उस सोलर पैनल के परफॉर्मेंस के लिए आपको 25 वर्ष की वारंटी दी जाती है। यानी एकबार सोलर पैनल खरीदने के बाद आप 25 वर्ष तक फ्री में बिजली बना सकेंगे। इस सोलर पैनल में जो सोलर सेल आएगा वह 21% तक एफिशिएंसी वाला रहेगा।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in