BOI Solar Loan: बैंक ऑफ इंडिया से मिलेगा पीएम सूर्य घर योजना के लिए कम ब्याज पर लोन, जानें कैसे करना है अप्लाई?

pmsuryodayyojanaonline.in

Solar Loan

कई सारे परिवार पैसे की दिक्कत के कारण पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए असमर्थ हो जाते है। ऐसे परिवारों को सोलर पैनल सिस्टम के लिए बैंक से सस्ता लोन मिल सकें इसलिए बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने एक नई सोलर योजना निकाली है जिसका नाम BOI Star Rooftop Solar Panel Finance Loan है।

आज के इस लेख के जरिए हम आपको Bank of India Solar Rooftop Loan से जुड़ी सारी जानकारी से अवगत कराने वाले है। जैसे की ब्याज दर, ईएमआई की जानकारी, कितनी लोन मिलेगी? आदि। तो यदि आप भी यह सब कुछ जानने के लिए बेताब है तो आइए शुरू करते है।

बैंक ऑफ इंडिया देगी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए सस्ता सोलर लोन – जानिए डिटेल

बैंक ऑफ इंडिया ने सोलर लोन देने के लिए 2 प्रकार के प्लान जारी किए हैं जिसमें यदि आप 3 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपके लिए अलग और यदि कोई 3 से 10 KW का सोलर पैनल लगाना चाहता है तो उन्हें भी अलग ब्याज दर से लोन मिलने वाला हैं। BOI ने इस तरह के प्लान शुरू कर लोगो को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाया है। तो आइए जानते है की आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर सोलर लोन मिलेगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Bank of India Solar Loan Interest Rate (ब्याज दर)

आपको बता देते है को यदि आप अपने घर की छत पर अधिकतम 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको वार्षिक 7.0% का ब्याज दर 2.25% आरबीएलआर के साथ लोन दिया जाएगा। इसके अलावा यदि आप 3 से 10 किलोवाट के बीच सोलर पैनल सिस्टम लगाना चाहते है तो आपको BOI की ओर से आपको होम लोन के जितना ही ब्याज दर का भुगतान करना होगा। यानी की इस परिस्थिति में सोलर लोन होम लोन जितना ही होगा।

किंतु यदि आप रेजिडेंशियल के अलावा किसी अन्य जगह पर सोलर पैनल इंस्टॉल करना चाहते है तो आपको होम लोन का ब्याज दर तो देना ही होगा इसके साथ साथ 100 bps के साथ न्यूनतम RBLR का भी भुगतान करना होगा।

BOI से PM Surya Ghar Yojana के लिए कितनी लोन मिलेगी? (Loan Amount)

आप अपने घर की छत पर अधिकतम 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको बैंक ऑफ इंडिया से महत्तम 2 लाख रुपए का सोलर लोन मिलेगा। हालांकि इसमें खर्चा भी इतना ही होता है। किंतु यदि आप 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाला सोलर पैनल इंस्टॉल करना चाहते है तो आपको पर्सनल 10 लाख का लोन मिलेगा। यदि आपकी पूरी हाउसिंग सोसाइटी एक साथ सभी के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाना चाहती है तो पूरी सोसाइटी को 1 करोड़ रुपए तक का boi से सोलर रूफटॉप लोन मिलेगा।

बैंक ऑफ इंडिया से सोलर लोन (PM-SGMBY) की अधिक जानकारी

बैंक का नामबैंक ऑफ इंडिया (BOI)
ऋण की राशि2 लाख से 10 लाख
ब्याज दर7.00% से लेकर होम लोन के ब्याज तक
Loan Tenure10 वर्ष
इंस्टॉलमेंट की संख्या120 किस्तें
प्रोसेसिंग फीसNIL (0)
Marginइंडिविजुअल के लिए 5% और हाउसिंग सोसाइटी के लिए 10%
लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन
Official WebsiteBankofindia.co.in
Contact Number022-66685637 / 99719 75233

PM Surya Ghar Yojana BOI Loan Benefits

  • त्वरित ऋण राशि का भुगतान: जैसे ही आपके लोन की एप्लीकेशन बैंक द्वारा स्वीकृत की जाएगी तुरंत ही बैंक की ओर से आपके द्वारा चुने गए वेंडर को भुगतान किया जाएगा।
  • शून्य प्रोसेसिंग चार्ज: आपने सुना होगा की लोन के लिए आपको कई जगह पर प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होता है किंतु पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फी नहीं देना पड़ेगा।
  • महत्तम लोन अमाउंट: जैसा कि हमने आपको बताया की आप बैंक ऑफ इंडिया से सूर्य घर योजना के लिए 2 लाख से लेकर 10 लाख रुपए का लोन ले सकते है और इसकी खास बात यह है की आपको यह लोन बिना कुछ गिरवी रखे ही मिलने वाला हैं।
  • कम से कम ब्याज दर: आपको पहले ही बता दिया है की आपको 3 किलोवाट तक की क्षमता वाले सोलर पैनल पर केवल 7% के दर से ब्याज का भुगतान करना होगा।
  • इंटरेस्ट रेट का कैलकुलेशन: जैसे जैसे आप ऋण का इंस्टॉलमेंट जमा करते जाओगे उसी प्रकार बाकी बची राशि पर ही आपको ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।
  • लोन राशि की भुगतान अवधि: जिसे हम लोन टेन्यूर कहते है वह आपको बैंक ऑफ इंडिया से सोलर लोन लेने पर 10 वर्ष यानी की 120 महीने यानी की 120 किस्तों में लोन अमाउंट का भुगतान करना होगा।

किसे मिलेगा Bank of India से Solar Loan?

  • सबसे पहले तो आप प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में पात्र होने जरूरी है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए नियमो को फॉलो करना होगा।
    • कोई भी इंडिविजुअल या फिर हाउसिंग सोसाइटी इस योजना के लिए पात्र है।
    • आवेदक के पास उनका अपना घर होना जरूरी हैं।
    • उस घर की छत पर आवेदक का मालिकाना अधिकार होना जरूरी है।
    • आवेदक गरीब एवं मध्यम परिवार से होना जरूरी है।
    • घर की छत पर सोलर प्लांट इंस्टॉल हो सकें इतनी जगह होनी जरूरी है।
  • बैंक ऑफ इंडिया के पात्रता के नियम कुछ इस प्रकार से है।
    • आवेदक का सिबिल स्कोर 675 या फिर उससे अधिक होना जरूरी है।
    • आवेदक बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए, यानि की आवेदक ने पहले कभी भी लोन लिया था तो उसकी भरपाई सही तरीके से कर दी होनी चाहिए।
    • आवेदक द्वारा ली गई लोन राशि का अंतिम इंस्टॉलमेंट के समय उसकी आयु 70 वर्ष से कम होनी जरूरी है।

इतने नियमो का पालन कर आप आसानी से बीओआई से सोलर लोन ले सकेंगे।

जरूरी दस्तावेज

  • आइडेंटिटी प्रूफ (कोई एक दस्तावेज)
    • पैन कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • वोटर आईडी
    • पासपोर्ट
  • एड्रेस प्रूफ (कोई एक डॉक्यूमेंट)
    • लेटेस्ट लाइट बिल
    • आधार कार्ड
    • गैस बिल
    • पोस्टपेड टेलीफोन बिल
    • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकम प्रूफ (कोई एक डॉक्यूमेंट)
    • नौकरी करने वालो के लिए सैलरी स्लिप
    • अन्य लोगो को पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न या फिर फॉर्म 16

सोलर लोन के लिए बैंक ऑफ इंडिया में अप्लाई कैसे करें? (How to Apply for Solar Loan?)

स्टेप 1: सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा।

स्टेप 2: ब्रांच में आपको लोन के लिए सलाह देने वाले अधिकारी को मिलना होगा।

स्टेप 3: उसे यह बताना होगा की आपको भी अपने घर के लिए पीएम सूर्य घर योजना के तहत आपकी बैंक से लोन चाहिए।

स्टेप 4: अब वह अधिकारी आपको बैंक ऑफ इंडिया की स्टार रूफटॉप सोलर पैनल फाइनेंस लोन की पूरी जानकारी इसी प्रकार देगा। जैसा कि हमने आपको इस लेख के माध्यम से दी है।

स्टेप 5: इसके पश्चात आपको सभी जरूरी दस्तावेज और दिया गया फॉर्म भी भर देना है।

इस तरह से आप बैंक ऑफ इंडिया में सोलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप ऊपर टेबल में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी बात कर सकते है। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे दूसरो के साथ जरूर शेयर करें और ऐसी ही जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के होम पेज pm surya ghar yojana पर जरूर विजिट करें। जहां से आपको योजना से जुड़ी अपडेट निरंतर मिलती रहेगी।

People Also Read:

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in