दरअसल जय भीम योजना को राज्य सरकार ने कुछ कारणों के चलते बंद कर दिया था किंतु हाल ही ने मुख्यमंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर यह सूचना दी है कि अब दोबारा जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को शुरू किया जाएगा और दिल्ली के छात्रों को फ्री कोचिंग का लाभ दिया जाएगा।
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ साथ ओबीसी और EWS वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा मिलने वाली है। तो आइए इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी को विस्तार से देख लेते है।
Contents
क्या है दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री जय भीम योजना?
इस योजना के भीतर यदि कोई गरीब या फिर मध्यम परिवार का छात्र सिविल सर्विस के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है किंतु घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं भर पाते ऐसे छात्रों को अब जय भीम योजना के तहत फ्री कोचिंग दिल्ली में उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत कई सारी कंपटीटिव परीक्षा जैसे कि upsc, बैंकिंग, NEET, PO, रेलवे आदि की फ्री कोचिंग दी जाती है।
किसे मिल सकता है इस योजना का लाभ?
जो छात्र SC, ST, OBC या फिर EWS जाति के है और दिल्ली के रहने वाले है इन्हें इस योजना के तहत लाभ मिलता है। वही छात्र ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा में दिल्ली की ही किसी स्कूल में अच्छे मार्क्स से पढ़ाई की होनी जरूरी है। यदि कोई छात्र इस योजना के तहत किसी कोचिंग सेंटर में फ्री कोचिंग ले रहा है और 15 दिनों की छूटी किसी ठोस कारण ना होते हुए रखता है तो उन्हें इस योजना का लाभ आगे नहीं दिया जाएगा।
जानिए छात्र को कितनी फीस देनी होगी
यदि किसी छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम है तो आपको 100% फ्री कोचिंग मिलेगी यदि आपके परिवार की सालाना आय 2 लाख से 6 लाख रुपए तक है तो आपको कोचिंग फीस में 75% की छूट मिलेगी और यदि आपके परिवार को सालाना इनकम 8 लाख रुपए तक है तो आपको 50% की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से हर महीने 2500 रुपए स्टाइपेंड भी अलग से दिया जाता है।
महत्तम 2 बार उठाया जा सकता है योजना का लाभ
इस योजना के तहत आपको सरकार की ओर से 12 महीने की फ्री कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है। यदि आप एक साल के भीतर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होते तो आपको दूसरी बार भी फ्री कोचिंग का लाभ मिलता है किंतु दूसरी बार लाभ लेने पर आपके परिवार की सालाना इनकम चाहे कितनी भी हो आपको 50% फीस देनी पड़ती है।
दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री योजना में ऐसे करना है ऑनलाइन आवेदन
इस योजना के तहत आप ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होता है उसके बाद फॉर्म को पूरा भरने के बाद ऑनलाइन ही अपलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको जिस भी कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेना है वहां जाकर फॉर्म भरना है उसके बाद वहीं पर एंट्रेंस टेस्ट देना होता है जिसमें पास होने के बाद आपको इस योजना के तहत फ्री कोचिंग मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में विकलांग लोगों को मिलेगी हर महीने 5000 रुपए की पेंशन