चाहे केंद्र सरकार हो या कोई राज्य सरकार हो वह सामान्य लोगो का जीवन बेहतर बनाने के लिए निरंतर नई नई सरकारी योजनाएं लाती रहती है। कुछ इसी प्रकार अब दिल्ली में भी सरकार ने नई योजना का एलान कर दिया है जिसमे लाभार्थियों को हर महीने ₹5000 रुपए की पेंशन दिल्ली सरकार की ओर से हस्तांतरित की जाएगी।
पिछले ही मंगलवार यानी की 22 अक्टूबर के दिन ही कैबिनेट बैठक में इस योजना को लेकर जानकारी रखी गई थी जिसे अब मंजूरी मिल गई है। तो आइए आपको विस्तार बताते है कि इस योजना के तहत लाभ किसे मिलेगा और आवेदन किस प्रकार से करना होगा?
Contents
क्या है दिल्ली सरकार की नई योजना? जिसमे मिलेगी हर महीने 5000 रुपए पेंशन
दरअसल इस योजना को इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि प्रदेश के दिव्यांग लोगों को हर महीने आर्थिक सहायता सरकार की ओर से मिल सकें। इस योजना को शुरू करने की सबसे पहले जानकारी राज्य सरकार के समाज कल्याण मंत्री सौरभ द्विवेदी ने मीडिया के समक्ष की है। उन्होंने बताया कि अब दिल्ली की सरकार हाइ स्पेशल नीड्स वाले लोगों को नई योजना के माध्यम से हर महीने 5000 रुपए की पेंशन देने जा रही है।
किन लोगों को मिलेगी हर महीने 5000 की पेंशन?
इसकी जानकारी देते हुए सौरभ द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल पूरे देश में केवल तमिलनाडु में ही दिव्यांग जनों को इस तरह की योजना का लाभ मिल रहा है वहां पर ऐसे लोगों को हर महीने 1000 रुपए की पेंशन सरकार की ओर से दी जा रही है अब इसी तरह दिल्ली में भी विकलांग लोगों को हर महीने 5000 की पेंशन सहायता दी जाएगी। फिलहाल इतनी जानकारी सामने आई है कि जिन लोगों की डिसेबिलिटी 60% या इससे अधिक है ऐसे लोगो को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। हालांकि इसक अलावा औ भी पात्रता के नियम सरकार की ओर से बनाए जा सकते है।
कब और कैसे करना है आवेदन?
फिलहाल दिल्ली के किसी भी मंत्री ने इस योजना में दिव्यांग जन किस प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसकी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है किंतु बहुत जल्द ही सरकार की ओर इस योजना के अंतर्गत आवेदन स्वीकृत किए जा सकते है जब भी इस योजना की ओर अधिक जानकारी सरकार द्वारा जारी की जाती है तुरंत ही हम आपको pmsuryodayyojanaonline.in के माध्यम से सबसे पहले देने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली महिला सम्मान योजना को लेकर आया अपडेट