Maa Voucher Yojana Rajasthan: गर्भवती महिला ऐसे उठाए फ्री सोनोग्राफी का लाभ

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

Maa वाउचर योजना: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्ष 2024 में प्रेगनेंट महिलाओं को रक्षाबंधन के त्योहार पर एक बड़ी भेंट दी है। जिसके तहत उन्होंने एक नई योजना शुरू की है जिसमे गर्भवती महिला सोनोग्राफी टेस्ट किसी भी प्राइवेट लेबोरेट्री में बिलकुल फ्री करवा सकती है। इसके लिए उन्हें केवल आसान स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन करना होगा।

तो आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार की मां वाउचर योजना के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराने वाले है ताकि कोई भी गरीब परिवार को प्रेगनेंट महिला को सोनोग्राफी टेस्ट के लिए एक भी पैसा देने की जरूरत ना रहे।

मां वाउचर योजना क्या है?

इस योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की है। जिसके तहत महिला चाहे किसी भी दूरदराज इलाके में रहती है तब भी वह नजदीकी शहर में किसी भी निजी लेबोरेट्री में जाकर सोनोग्राफी टेस्ट फ्री में कर सकती है। Maa Voucher Yojana Rajasthan में शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता करना है।

कई बार पैसे की कमी के कारण कई सारी महिलाएं सोनोग्राफी टेस्ट नहीं करवाती है ऐसे में शिशु की जान को और साथ में प्रेगनेंट महिला को भी खतरा हो सकता है। इसी समस्या का समाधान लाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।

कौन उठा सकते है इस योजना का लाभ?

राजस्थान राज्य की सभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होगी। किंतु इसके साथ साथ सरकार द्वारा कुछ अन्य नियम भी बनाए गए है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए पॉइंट्स से आप ले सकते है।

  • महिला प्रेगनेंट होनी चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है।
  • महिला गरीब परिवार से होनी जरूरी है।
  • महिला गर्भवती हो उसके 12 हफ्ते (84 दिन) होने जरूरी है उसके बाद ही फ्री सोनोग्राफी के लिए एलिजिबल होगी।
  • प्रेगनेंट महिला चाहे किसी भी वर्ग की हो वह इस योजना के तहत फ्री में सोनोग्राफी कर सकती है।

फ्री सोनोग्राफी टेस्ट रजिस्ट्रेशन में लगेंगे यह दस्तावेज

बहुत ही सिंपल तरीके से आप इस योजना में आवेदन कर सकती है। इसके लिए आपको अधिक दस्तावेज की जरूरत भी नही है। आपके पास केवल जन आधार कार्ड होना चाहिए साथ में आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए ताकि आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद एमएमएस द्वारा आपके फोन QR code आधारित वाउचर दिया जा सकें।

Maa Voucher Yojana का लाभ कैसे उठाए? (आवेदन करने का तरीका)

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने नजदीक वाले चिकित्सा केंद्र पर जाना होगा।

स्टेप 2: जैसा हमने आगे बताया इसी प्रकार आपको अपना जन आधार कार्ड और एक मोबाइल लेकर जाना है।

स्टेप 3: अब चिकित्सा केंद्र पर वहा जो भी स्टाफ मौजूद है उन्हे सोनोग्राफी वाउचर के बारे में बताना होगा।

स्टेप 4: उसके बाद वह पूरा प्रोसेस कर देंगे। और आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

स्टेप 5: ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आपको sms के जरिए एक QR कोड वाला वाउचर send कर दिया जाएगा।

इस वाउचर को sms में साथ लेकर आप किसी भी निजी सेंटर पर जाकर फ्री में मां वाउचर दिखाकर सोनोग्राफी टेस्ट कर सकेगी।

वाउचर जनरेट होने के बाद 30 दिन में सोनोग्राफी टेस्ट जरूरी

यदि आपने एक बार वाउचर जनरेट करने के बाद 30 दिन के भीतर आपको टेस्ट करवाना जरूरी है। इसके बाद यदि डॉक्टर फिर से सोनोग्राफी टेस्ट करने के लिए बोलते है तो आपको फिर से चिकित्सा केंद्र पर जाकर ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर दूसरा वाउचर जनरेट करवाना होगा। यदि आप 30 दिन के भीतर वाउचर का यूज नहीं कर पाते है तब भी आप चिकित्सा केंद्र पर जाकर समय सीमा में बढ़ोतरी कर सकते है। हालांकि यह याद रहे की ऐसा आप सिर्फ एक बार ही कर सकेंगे।

Maa Voucher Yojana Apply Online 2024

इस योजना में आवेदन करने का एक तरीका हमने आपको पहले बता दिया है। फिर भी किसी को ऑनलाइन आवेदन करना है तो आपको बताना चाहते है की मां वाउचर योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई भी सुविधा सरकार ने नही बनाई है। इसलिए आप चिकित्सा केंद्र पर जाकर ही सोनोग्राफी टेस्ट का वाउचर ले सकती है। इसके अलावा दूसरा कोई और तरीका फिलहाल नहीं है।

Overview

योजना का नामMaa वाउचर योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने
कब शुरू हुईअगस्त, 2024 में
राज्यराजस्थान
लाभार्थीप्रेगनेंट महिलाएं
लाभफ्री सोनोग्राफी टेस्ट
विशेषताप्राइवेट सेंटर भी निशुल्क सोनोग्राफी
आवेदन कैसे करेंचिकित्सा केंद्र पर जाकर
होम पेजSarkari Yojana

यह भी पढ़ें: फ्री सोलर पैनल के लिए आवेदन कैसे करें?

FAQs

क्या एकबार वाउचर मिलने के बाद दूसरा वाउचर मिल सकता है?

जी हां

एक वाउचर से दूसरी बार सोनोग्राफी टेस्ट हो सकता है?

जी नहीं, दूसरी बार के लिए दूसरा वाउचर चाहिए।

कितने दिन बाद प्रेगनेंट महिला को मां वाउचर योजना का लाभ मिलता है?

गर्भवती होने पर 84 दिन के बाद (12 Week)

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in