Mini Nandini Krushak Samriddhi Yojana UP 2024: योगी सरकार प्रदेश में सफेद क्रांति लाने के लिए नवीनतम योजनाओं की घोषणा कर रही है इसके तर्ज पर प्रदेश में मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को शुरू करने का एलान भी किया गया है जिसमें डेयरी इकाई की स्थापना करने पर पशुपालकों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाएगा।
इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ से भी ज्यादा का बजट निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत पशुपालकों को डेली इकाई खोलने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा जिसकी वजह से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा और साथ ही साथ गुणवत्ता भी बढ़ेगी। आइए जानते है इस योजना के एक एक पहलू के बारे में।
Contents
क्या है मिनी नंदिनी कृषक योजना?
हाल ही में योगी सरकार ने मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है जिसका मुख्य उद्वेश्य प्रदेश के पशुपालकों को स्थिति में सुधार करने के साथ साथ प्रति पशु दुग्ध उत्पादन की औसत को बढ़ाना है। वैसे तो उत्तर प्रदेश देश में प्रमुख दुग्ध उत्पादन करने वाले राज्यों में शामिल है किंतु देश के प्रति पशु दुग्ध उत्पादन की एवरेज में कही पीछे है इसको सुधारने के लिए इस योजना को लॉन्च किया गया है।
पशुपालकों को करनी होगी 10 गायों वाली डायरी की स्थापना
जी है दोस्तो, इस योजना का लाभ पशुपालक के साथ साथ छोटे एवं सीमांत किसान भी उठा सकेंगे। इसके लिए पशुपालकों को कम से कम 10 गायों की इकाई स्थापित करनी होगी। इसके लिए स्वदेशी गाय की नस्ल जैसे कि साहीवाल (हरियाणा), गिर (गुजरात) और थारपारकर (राजस्थान) जैसी नस्लों को खरीदना होगा। जिसमे प्रति पशु दुग्ध उत्पादन की क्षमता नॉर्मल गाय की तुलना में अधिक होती है।
पशुपालकों को मिलेगा अनुदान
आपको बता दें कि यदि आप ऐसी 10 स्वदेशी नस्ल की गायों वाली इकाई की स्थापना करते है तो आपको लगभग 23 लाख जितना खर्चा लगता है। जिसमे से आपको सरकार अनुदान भी देने वाली है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि योगी सरकार 50% तक अनुदान दे सकती है। यानी कि पशुपालक और प्रदेश सरकार दोनों के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में सफेद क्रांति लाने का प्लान सरकार ने मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के माध्यम से बना लिया है।
किसे मिल सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना के तहत केवल यूपी के पशुपालकों और किसानों को लाभान्वित किया जाएगा इसके अलावा अन्य कुछ बातों का भी ध्यान रखा जाएगा जिसकी अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
- इस योजना के तहत महिला पशुपालक को प्राथमिकता दी जाएगी।
- वही जो भी इस योजना के तहत आवेदन कर रहा है उसके पास बैंक खाता होना जरूरी है ताकि सब्सिडी की राशि सरकार की ओर से जमा की जा सकें।
- जो भी आवेदक है उसे कम से कम 3 वर्षों का पशुपालन क्षेत्र में अनुभव होना जरूरी है। ताकि सही लाभार्थी को ही इस योजना का लाभ मिल सकें।
- सभी जिले के पशुपालक इस योजना के तहत पात्र होंगे।
- साहीवाल, गिर और थारपारकर जैसे उच्च नस्ल की गायों की डेयरी ही लगानी होगी।
Also Read: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना ऑनलाइन अप्लाइ
आवेदन के लिए ये है जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की जानकारी
- पशुपालन क्षेत्र में अनुभव का प्रमाण
- राशन कार्ड
- Passport size photo
- मोबाइल नंबर
कैसे करें मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में आवेदन?
फिलहाल तो सरकार ने इस योजना को लागू करने का एलान किया है किंतु फिर भी आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक कृषि विभाग की कार्यालय पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है ताकि जब भी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जाए तो आप जल्द से आवेदन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज को जोड़कर आवेदन जमा कर सकें।
यह भी पढ़ें: जानिए, यूपी में सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?