भारत सरकार बहुत जल्द ही युवाओं को नौकरी के साथ आठ मंथली स्टाइपेंड देने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना की घोषणा कर सकती है जिसमे युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। जिससे उन युवाओं को जल्द से जल्द स्थाई नौकरी मिल सके।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से योजना से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा हर एलिजिबल युवा सरकार द्वारा जारी होने वाले पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर पाएगा। तो आइए कैसे मिलेंगे आपको इंटर्नशिप के पैसे और इसके लिए क्या है पात्रता के नियम जान लेते है विस्तार से।
Contents
पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?
आपको बता देते है की इंटर्नशिप योजना शुरू करने की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा वर्ष 2024 का बजट पेश करते वक्त की थी। उन्होंने बताया था की ऐसे युवा जो पढ़े लिखे है उन्हे देश की सबसे बड़ी 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट किया जाएगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से हर महीने 5000 रुपए का इंटर्नशिप भत्ता भी दिया जाएगा।
A landmark initiative for India's youth! 🌟
— Satya Kumar Yadav (@satyakumar_y) July 23, 2024
FM Nirmala Sitharaman ji introduces a scheme offering internships to 1 crore young people at 500 leading companies, with ₹5000/month and a one-time ₹6000 support.
This underscores the government’s steadfast commitment to nurturing… pic.twitter.com/d0z7NbQvUT
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ? (Eligibility)
यह जानना जरूरी बनता है की क्या आप इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे या नहीं? तो इसके लिए हम बता दें की यदि आप कोई भी डिग्री कोर्स कर रहे है या फिर आपने किसी कंपनी में जॉब शुरू कर दिया है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। सिर्फ ऐसे युवाओं को ही योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा जो हाल ही में अपने डिग्री कोर्स कंप्लीट करके फ्री हुए है और उन्हे जॉब नहीं मिल रही। यानी की जिसकी आयु 21 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक है ऐसे युवाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
कहां करना है रजिस्ट्रेशन?
फिलहाल सरकार इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल विकसित कर रही है। जैसे ही पोर्टल को लॉन्च कर दिया जाएगा उसके बाद आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की अक्टूबर महीने के पहले वीक में ही इस योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन स्वीकृत किए जा सकते है। खैर जो भी हो जैसे ही सरकार से कोई नई अपडेट आती है तो तुरंत ही हम आपके साथ इसी वेबसाइट पर साझा करेंगे।
हर महीने मिलेगा 5000 रुपए का लाभ
यदि आपका सिलेक्शन PM Internship Scheme के लिए हो जाता है तो आपको हर महीने 5000 रुपए की सहायता भी की जाएगी। जिससे आप अपने खाने पीने के साथ रहने की सुविधा भी कर सकें। इस 5000 रुपए की राशि में 10% हिस्सा आप जिस कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे है उस कंपनी के CSR फंड से मिलेगा और बाकी बचे 90% यानी की 4500 रूपए आपको भारत सरकार देने वाली है।
यह भी पढ़ें: PM Internship Yojana Important Date
यह भी पढ़ें: मईया सम्मान को टक्कर देने शुरू होगी गोगो दीदी योजना