आ गई नई लिस्ट: पीएम सूर्य घर योजना में आपके राज्य और जिले में कितना हुआ है आवेदन, जानिए बस एक क्लिक में!

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

वर्ष 2024 के चुनाव घोषित होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Suryoday Yojana) के जरिए लोगो को कम पैसे में सोलर पैनल लगाने की घोषणा कर दी थी। इसी के चलते कई सारे लोगो ने इसका लाभ उठाने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था। जिसके आंकड़े नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अब जारी किया गया हैं। जिसे आप ऑनलाइन देख सकते है।

इसके साथ साथ आप इस लेख के जरिए भी pdf फाइल को डाऊनलोड भी कर सकेंगे ताकि आप पता लगा सकें की आपके राज्य और जिले में कुल कितने एप्लीकेशन हुए है और आपके राज्य और जिले में टोटल कितने वेंडर मौजूद हैं।

कहां से मिलेगा District और State वाइस एप्लीकेशन रिकॉर्ड?

MNRE मंत्रालय द्वारा प्रधामंत्री सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ही राज्य और जिले की लिस्ट अपलोड कर दी गई है। जिसमे आपको भारत के सभी राज्य और जिले की लिस्ट देखने को मिलेगी। यदि आप भी यह लिस्ट देखना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: सबसे पहले आप ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करें। (https://www.pmsuryaghar.gov.in/)

स्टेप 2: अब होम पेज पर आपको मुख्य मेनू में सबसे पहला विकल्प “what is new” दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4: इस पेज में आपको एक टेबल दिखाई देगा जिसमे आप दिनांक की लाइन में 5 जून के दिन दो नोटिस मिलेगी। जिसमे एक नोटिस में राज्य की लिस्ट और दूसरी नोटिस में जिले की सूची दे रखी है।

स्टेप 5: जैसे ही आप नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे तो वह आपके मोबाइल में डाऊनलोड हो जाएगी।

इस प्रकार से आप आसानी से जिलेवार लिस्ट और राज्यवार लिस्ट देख सकते है। इसके अलावा इस लेख में आगे भी दोनों लिस्ट की pdf की लिंक भी मिल जाएगी।

PDF of state and district wise number of applications

State wise listClick Here
District wise listClick Here

इसे भी पढ़िए:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in