3KW सोलर पैनल प्राइस और सब्सिडी अमाउंट, जानें किसे लगाना चाहिए 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम?

pmsuryodayyojanaonline.in

Blog

किन लोगों को कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहिए इसकी जानकारी कई सारे लोगों को नहीं होती। इसलिए कई बार जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा हो जाती है, चलो ज्यादा बिजली बनने पर उसे बेच भी सकते है किंतु जरूरत से कम बिजली बनने पर बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

इसलिए आपको कितने किलोवाट का सोलर पैनल चाहिए इसके साथ साथ 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या हैं और कितनी सब्सिडी मिलेगी इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

आम तौर पर 3 किलोवाट सोलर पैनल की प्राइस आप किस कंपनी का सोलर पैनल इंस्टॉल कर रहे हो उस पर निर्भर होती है। किंतु हम आपको यहां पर पीएम सूर्य घर स्कीम के तहत कितने में 3kW का सोलर पैनल लगेगा इसकी जानकारी देंगे।

3KW सोलर पैनल से हर दिन कितनी बिजली बनेगी?

हर दिन सोलर पैनल से बिजली बनने का आधार सोलर पैनल किस प्रकार का है उस पर रहता है। यानी की यदि आपने मोनो क्रिस्टलाइन या फिर पोली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाया है तो उसमें बाई फेशियल सोलर पैनल से कम बिजली पैदा होगी।

आमतौर पर हम आपको बताना चाहते है की 3 किलोवाट सोलर पैनल की मदद से हर दिन भारत में 12 से 15 यूनिट बिजली बनती है। यानी की इस हिसाब से पूरे महीने में 400 से 450 यूनिट बिजली 3 kw solar system की मदद से बनाई जा सकती है।

किन परिवारों को 3 किलोवाट सोलर पैनल की जरूरत होगी?

जिस सामान्य परिवार में 5 से 6 लोग है वह 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाकर आराम से बिजली का बिल जीरो कर सकता है। ज्यादा लोग का मतलब ज्यादा पंखे और लाइट का इस्तेमाल करने से है। यदि आप 4 लोग भी है किंतु हर दिन 3 से 5 घंटे AC चलाते है तब भी आपको 3 किलोवाट सिस्टम की जरूरत होगी। दूसरे शब्दों में बताएं तो हर महीने जिस भी परिवार का बिजली बिल 400 यूनिट तक आ रहा है वह सभी परिवार 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगा सकते है।

भारत में 3KW सोलर पैनल की कीमत

देखिए दोस्तो, हम आपको साफ साफ बता देना चाहते है की सोलर पैनल की प्राइस सोलर पैनल के प्रकार के साथ साथ किस कंपनी का सोलर पैनल है उस पर निर्भर होती है। भारत में आज के दिन (मई, 2024) में 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत डेढ़ लाख से लेकर 2 लाख रुपए तक है। जिसमे सबसे सस्ता सोलर पैनल आपको पीएम सूर्य घर की वेबसाइट पर अप्लाई करने से मिलेगा।

कोन से इलेक्ट्रिक उपकरण चलाए जा सकते है?

यदि आप सामान्य और गरीब परिवार से है तो आपके घर के लिए जरूरी सभी इलेक्ट्रिक उपकरण 3 किलोवाट सोलर पैनल से चलाए जा सकते हैं। जैसे की हीटर, कूलर, मोबाइल चार्जिंग, मिक्सर, ब्लेंडर, इलेक्ट्रिक स्टोव, एसी आदि। मान लो की सर्दी की सीजन में केवल 11 से 12 यूनिट ही बन रहे है तो इसके सामने आपको ac चलाने की जरूरत भी तो नहीं होती। क्योंकि यहां पर जो भी उपकरण बताए गए है उसमें सबसे ज्यादा बिजली की खपत AC चलाने में ही होती है।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

यदि आप पीएम सूर्य घर योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम तकरीबन 1 लाख 50 हजार रुपए में पड़ेगा। किंतु आपको सरकार द्वारा सब्सिडी भी मुहैया कराई जाएगी। आपको बता देते है की 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर भारत सरकार की ओर से कुल लागत का 40% सब्सिडी के रूप में दिया जाता है। यानी की आपको 70,000 से अधिक रुपए सब्सिडी के रूप में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment

PM Suryoday Yojana Online

pmsuryodayyojanaonline.in वेबसाईट पर आपको पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी और सबसे पहले निरंतर अपडेट मिलती रहेगी।

Advertisement With Us

contact@pmsuryodayyojanaonline.in

फरवरी 2024 से पहले लगाए गए सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलेगी? क्या SBI से भी सस्ता मिलता है PayTM पर सोलर लोन? वाह भाई वाह! सोलर पैनल वाले घरों में क्या बारिश के कारण नहीं जलेगी लाइटे? यूपी के लोग हो जाए तैयार, सोलर पैनल पर मिलेगी भारी भरखम सब्सिडी हररोज 10 यूनिट के लिए लगाए इतने किलोवाट का सोलर पैनल और ऐसी भी चलाए