PM Surya Ghar Website Temporary Closed 2024: पीएम सूर्य घर पोर्टल पर 1 करोड़ आवेदन होने के बाद अभी भी कई सारे परिवार फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए है। ऐसे में सरकार द्वारा 26 अप्रैल के दिन नेशनल पोर्टल को बंद कर दिया गया है।
इस परिस्थिति में जो लोग अभी भी आवेदन करने से चूक गए है क्या अब वो आवेदन नहीं कर सकेंगे? यह प्रश्न सभी के मन में उठ रहा है तो हम आपको बता देना चाहते है की जब भी आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपको एक सूचना दी जाएगी जिसके साफ साफ बोला गया है की यह नेशनल पोर्टल कुछ दिनों के लिए ही मेंटेनेंस के कार्य से बंद किया गया है। यानी को जिसकी अभी भी आवेदन करना बाकी है वह फिर से पोर्टल शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते है।
Contents
कब तक पीएम सूर्य घर पोर्टल बंद रहेगा?
जैसे ही वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर इंग्लिश में लिखा हुआ यह मैसेज दिखेगा जो की इस प्रकार है, “To improve user experience, The National Portal is being migrated to a new IT server. The service on National Portal would, therefore not be available from 3:00 PM on 26/04/2024 (Friday) to 9:00 AM on 29/04/2024 (Monday).
इसका हिंदी में अनुवाद यह होता है की यूजर एक्सपीरियंस को सुधारने के लिए फिलहाल इस पोर्टल को बंद किया गया है जो कि 26 अप्रैल शुक्रवार दोपहर के 3 बजे से लेकर 29 अप्रैल सोमवार सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा।
इसलिए आपको किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सोमवार के दिन सुबह 9 बजे से फिर से आप नवीनतम रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
नेशनल पोर्टल बंद होने के समय में कर लें पूर्व तैयारी
यदि आपको अभी भी Pradhan Mantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana की सम्पूर्ण जानकारी नहीं है तो आप सबसे पहले इस वेबसाइट https://pmsuryodayyojanaonline.in/ पर जाकर योजना की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके बाद जो भी जरूरी दस्तावेज है उसे भी रेडी कर लें ताकि जब भी आवेदन शुरू हो तब आपको इधर उधर जाने की जरूरत ना रहे।
इसके अलावा आप यह भी पता लगा लें की आपका बिजली बिल कितना आ रहा है उस हिसाब से आपको कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहिए और कितने किलोवाट पर कितनी सब्सिडी मिलती है उसकी जानकारी भी जरूर से प्राप्त कर लें। इसी बीच आपको यह भी सुनिश्चित कर लेना है की आपको किस कंपनी का सोलर पैनल लगाना है।
क्या PM Surya Ghar Website शुरू होने के बाद आवेदन करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव होगा?
देखिए फिलहाल तो आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से ऐसी कोई जानकारी सरकार द्वारा जारी नहीं की गई जिसमे यह बताया गया है की PM Surya Ghar Yojana Registration करने की प्रक्रिया बदली जाएगी। अगर ऐसा होता है तो हम आपको इसी वेबसाइट के जरिए सबसे पहले सूचित करेंगे। फिर भी आपको कोई दिक्कत है तो आप हमे ईमेल द्वारा कॉन्टैक्ट कर सकते है।
यह भी पढ़ें: गर्मी की सीजन में सोलर एसी बेहतर होगा या फिर सोलर पैनल?